दिसंबर से रिंग रोड पर दौड़ेंगी गाड़ियां,सर्विस रोड रहेंगी ब्लॉक


जबलपुर। बहुप्रतीक्षित रिंग रोड का निर्माण तेजी से किया जा रहा है। अफसरों का दावा है कि दिसंबर तक रिंग रोड का एक बड़ा हिस्सा बनकर तैयार हो जाएगा,जिसमें ट्रैफिक भी दौड़ सकेगा। हालाकि, फिलहाल सर्विस रोड्स ब्लॉक रहेंगी। उल्लेखनीय है कि शहर के चारों ओर 114 किलोमीटर के दायरे में रिंग रोड का निर्माण किया जा रहा है। इस रिंग रोड का पहला हिस्सा जो बरेला से भटौली आगे चूल्हा गोलाई मानेगांव तक निर्मित किया जा रहा है। इस रिंग रोड के पहले हिस्से को 16 किलोमीटर के दायरे में बनाया जा रहा है। इसका 80 प्रतिशत हिस्सा बन चुका है। इसमें अंडर व्हीकल पास, पैसेंजर पास और छोटे ब्रिज बनकर तैयार कर लिये गये हैं। नर्मदा के ब्रिज को छोड़कर शेष हिस्सा अगले दिसंबर अंत तक बनकर ट्रैफिक के लिए पूरा हो जाएगा। अभी इस निर्माणाधीन हिस्से से वाहन निकल रहे हैं लेकिन जगह-जगह डायवर्सन प्वॉइंट हैं। इस पहले हिस्से के तैयार होने पर सभी डायवर्सन प्वॉइंट खत्म होंगे और इसमें ट्रैफिक तेज दौड़ सकेगा।

-ऐसी है अफसरों की प्लानिंग
 एनएचएआई के प्रोजेक्ट डायरेक्टर अमृत लाल साहू के अनुसार, सर्विस रोड से बीच में प्रवेश नहीं कर सकेंगे रिंग रोड के किनारे सर्विस रोड को तैयार किया जा रहा है इसमें मुख्य हिस्से की रिंग रोड को ऐसे निर्मित किया जा रहा है कि इसमें सर्विस रोड से बड़े टाउन से ही मुख्य सड़क में आ सकते हैं। सर्विस रोड से किसी भी वक्त कहीं से भी मुख्य सड़क में नहीं आ सकते हैं। सर्विस रोड से छोटे कस्बों वाले हिस्से में या गांव में आना-जाना होगा। इसमें सर्विस रोड के किनारे मुख्य हिस्से को डिवाइड करने में ग्रिल लगाई जा रही है, ताकि कहीं से भी कोई वाहन तेज चलने वाले वाहनों को व्यवधान पैदा न कर सकें। 

Post a Comment

Previous Post Next Post