मवेशियों से भरे ट्रक को हिन्दू संगठनों के कार्यकर्ताओं ने पीछा कर पकड़ा, दमोह से जबलपुर ला रहे थे भैंस व पड़े..!

 दमोह। एमपी के दमोह से मवेशियों को एक ट्रक में भरकर चालक-परिचालक सहित अन्य दो युवक जबलपुर के लिए रवाना हुए। इस बात की खबर मिलते ही  विश्व हिन्दू परिषद व बजरंग दल के कार्यकर्ताओं ने ट्रक को पीछा करते हुए रोक लिया। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी बल सहित पहुंच गए, जिन्होने 14 भैंसों को गौशाला पहुंचाकर ट्रक चालक व परिचालक सहित दो अन्य आरोपियों को हिरासत में ले लिया है।  

                                बजरंग दल प्रकोष्ठ के पदाधिकारी व कार्यकर्ताओं को खबर मिली कि दमोह से ट्रक में भैंसों क्रूरतापूर्वक बांधकर जबलपुर के लिए रवाना किया गया है। इस बात की खबर मिलने पर संगठनों के  कार्यकर्ता तेंदूखेड़ा रोड पर पहुंच गए। जिन्होने ट्रक को आते देखा तो हाथ देकर रोका, लेकिन चालक ने गति और तेज कर दी। जिसपर कार्यकर्ताओं ने ट्रक का पीछा किया और कुछ दूर जाकर रोक लिया गया। कार्यकर्ताओं ने देखा कि ट्रक में मवेशियों को क्रूरतापूर्वक बांधकर रखा गया है। मौके पर पुलिस अधिकारी भी पहुंच गए, जिन्होने 14 भैंसों व पड़ों को बाहर निकाला, देखा तो कई पशु घायल अवस्था में पाए गए, उनके पैर और गर्दन पर गंभीर चोटें थीं। पुलिस ने इस मामले में ट्रक चालक, परिचालक सहित दो अन्य आरोपियों को हिरासत में लिया है। सभी के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की जांच शुरू कर दी गई है। सभी मवेशियों को प्राथमिक उपचार के बाद तेंदूखेड़ा गौशाला भेजा गया है। पशुपालन विभाग को भी इसकी सूचना दे दी गई है। इस कार्रवाई में विश्व हिंदू परिषद और बजरंग दल प्रखंड जबेरा की टीम के पंकज सिंघई, रितिक नामदेव, गजेंद्र घोसी, राहुल परिहार, देवी सिंह लोधी, अजय खरे, आदर्श जैन, अनुराग नामदेव, प्रिंस ठाकुर, मुकुल जैन, नित्यम जैन, मोहित जैन, राजा घोसी, राजा चक्रवर्ती, सक्षम बाजपेई, शिवम साहू और राज सेन सहित कई स्थानीय युवाओं ने सक्रिय भूमिका निभाई।


Post a Comment

Previous Post Next Post