जबलपुर। शहर के बंद पड़े ट्रैफिक सिग्नलों की सुनवाई में नगर निगम ने जवाब दिया कि शहर के 8 सिग्नल में से 4 चालू हैं, एक बंद है और 3 ब्लिंकिंग स्टेज पर हैं। मामले में राज्य शासन की ओर से मोहलत मांगी गई। चीफ जस्टिस संजीव सचदेवा व जस्टिस डीडी बंसल की खंडपीठ ने मामले पर अगली सुनवाई 2 सप्ताह बाद नियत की है। इस मामले में स्मार्ट सिटी को भी जवाब देना है। उल्लेखनीय है कि नागरिक उपभोक्ता मंच के डॉ. पीजी नाजपांडे एवं रजत भार्गव ने याचिका दायर की है। याचिकाकर्ता की ओर से अधिवक्ता दिनेश उपाध्याय ने कोर्ट को बताया कि जबलपुर शहर में लगे ट्रैफिक सिग्नल बंद हैं। इन सिग्नलों पर लगे कैमरों से भी निगरानी नहीं हो रही है। मांग की गई कि सभी ट्रैफिक सिग्नल व ट्रैफिक व्यवस्था तत्काल दुरुस्त करने के निर्देश दिए जाएं। पूर्व में हाईकोर्ट ने राज्य सरकार, नगर निगम व स्मार्ट सिटी को नोटिस जारी कर जवाब मांगा था।