जबलपुर। माढ़ोताल में कॉलेज के पास चाकू दिखाकर दहशत फैलाने वाली पैंथर गैंग के सदस्यों को पुलिस ने पकड़ लिया है। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से बटनदार चाकू बरामद कर लिए हैं। पुलिस ने वारदात में इस्तेमाल की गई पैंथर लिखी कार जब्त की है।
माढ़ोताल पुलिस ने बताया कि वारदात करने के बाद आरोपी शहर से बाहर पवन ढाबा में खाना खाकर शहर से बाहर जाने की योजना बना रहे है। सूचना मिलने पर पुलिस ने दबिश दी और आरोपी दीक्षित कॉलोनी निवासी रिषी ठाकुर उर्फ भवानी लोधी, माढ़ोताल निवासी राज उर्फ बेटू चौहान, कचनार सिटी निवासी प्रथम सिंह, मदरटेरेसा नगर निवासी राज उर्फ भवानी ठाकुर, ग्रीन सिटी निवासी निहाल नायक को पुलिस ने गिरफ्तार किया। पुलिस तलाशी में राज उर्फ बेटू चौहान, प्रथम ठाकुर उर्फ बिट्टू ठाकुर और रिषी ठाकुर उर्फ भवानी के पास 1-1 बटनदार चाकू रखे मिले। पुलिस का कहना है कि इस प्रकरण में एक अन्य आरोपी नितिन ठाकुर फरार है। पकडे गये आरोपी रिषी ठाकुर एवं राज ठाकुर उर्फ भवानी के विरूद्ध 4-4 अपराध पंजीबद्ध है।
ये रहा मामला
रविवार को माढ़ोताल निवासी सुशील सेन ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि थी कि वह पान की दुकान चलाता है। रात लगभग 9.45 बजे वह अपनी दुकान बंद कर साथी अजय ताम्रकार, बसंत सिंह, हरीश चंद के साथ पैदल अपने घर आ रहा था। जैसे ही दीक्षित कालोनी में पहुंचे, तभी सामने से कार क्रमांक एमपी 20 जेडटी 7149 का चालक रिषी ठाकुर एवं रिषी के साथी कार में आकर हम लोगों को रोककर शराब पीने के लिये एक हजार रूपये की मांग करने लगे। कार में पेंथर लिखा था। रूपये देने से मना करने पर सभी उसके एवं उसके साथियों के साथ गाली गलौज कर जान से मारने की धमकी देते हुये कार लेकर आगे चले गये। थोड़ी देर बाद कार से वापस चाकू चमकाते हुये गाली गलोज करते हुये पैंथर गैंग चिल्लाते हुये आये जिससे डर के कारण भगदड़ मच गई थी।
