पुलिस अधिकारियों के अनुसार सुबह खबर मिली कि पातालेश्वर मंदिर के पास नाले में एक भ्रूण पड़ा है, मौके पर पहुंची पुलिस ने देखा कि लोगों की भीड़ एकत्र थी, जिनके बीच तरह तरह की चर्चाएं व्याप्त रही। पुलिस का कहना है कि देर रात किसी ने नवजात भ्रूण को फेंका है। यह मामला अवैध गर्भपात के बाद भ्रूण को फेंकने का लग रहा है। पुलिस ने मर्ग कायम कर लिया है। आसपास के इलाकों और अस्पतालों से जानकारी जुटाई जा रही है ताकि भ्रूण फेंकने वालों का पता लगाया जा सके। घटना को लेकर स्थानीय लोगों में आक्रोश व्याप्त रहा, उनका कहना है कि यह कृत्य अमानवीय है और समाज को शर्मसार करने वाला है।
Tags
chhindwada