पांच बदमाशों ने लाठी से पीट-पीट कर की वृद्ध की हत्या..!

 

नरसिंहपुर। एमपी के नरसिंहपुर स्थित ग्राम भैंसा में उस वक्त चीख पुकार व भगदड़ मच गई। जब पांच बदमाशों ने मिलकर वृद्ध योगेंद्र कुमार की लाठी से पीट-पीट कर हत्या कर दी। वृद्ध की हत्या की खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए, जिन्होने पूछताछ के बाद हमलावरों की सरगर्मी से तलाश शुरु कर दी है। 

                                     पुलिस अधिकारियों के अनुसार ग्राम भैंसा में रहने वाले वृद्ध योगेन्द्र कुमार उम्र 70 वर्ष का आशीष गूजर सहित अन्य लोगों से किसी बात को लेकर विवाद चला आ रहा था। विवाद के चलते आशीष हर वक्त बदला लेने की फिराक में रहता था। बीती देर शाम वृद्ध घर के किसी काम से निकले, इस दौरान आशीष गूजर व उसके साथियों ने देख लिया। जिन्होने रास्ता रोककर वृद्ध पर लाठियों से दनादन वार किए, जिससे उनके शरीर पर गंभीर चोटें आई। वृद्ध पर हमला होते देख गांव के लोगों में चीख पुकार मच गई। इस बीच हमलावर मौके से भाग निकले। खबर मिलते ही पुलिस अधिकारी पहुंच गए, जिन्होने वृद्ध के शव को पोस्टमार्टम के लिए शासकीय अस्पताल पहुंचाकर आशीष सहित पांच लोगों पर प्रकरण दर्ज कर तलाश शुरु कर दी है। पुलिस की टीमों द्वारा आरोपियों को पकडऩे के लिए संभावित ठिकानों पर दबिश दी जा रही है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post