मौसम विशेषज्ञों की माने तो प्रदेश से तीन-चार दिन में मानसून के पूरी तरह से विदा होने की संभावना है। अभी तक मानसून 40 जिलों से विदाई ले चुका है। जिसमें राजधानी भोपाल, इंदौर, उज्जैन, धार, बड़वानी, खरगोन, बुरहानपुर, खंडवा, हरदा, सीहोर, विदिशा, सागर, रायसेन, नर्मदापुरम, बैतूल शामिल हैं। हालांकि अभी मध्यप्रदेश में बारिश होने का कोई स्ट्रॉन्ग सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिसके चलते मानसून के विदा लेने की परिस्थितियां अनुकूल बनी है। गौरतलब है कि एमपी में 16 जून को मानसून एंटर हुआ था। ऐसे में यदि मानसून अगले 3 दिन प्रदेश में और रहता है तो अबकी बार पूरे चार महीने तक मानसून की एक्टिविटी हो जाएगी। मौसम विशेषज्ञों का कहना है कि एमपी के जबलपुर, सिंगरौली, सीधी, शहडोल, उमरिया, अनूपपुर, डिंडौरी, मंडला, बालाघाट, छिंदवाड़ा, पांढुर्णा आदि जिलों से मानसून अभी नहीं लौटा है। यहां पर हल्की बारिश हो सकती है।
Tags
madhya-pradesh