निगमायुक्त की चिंता : अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने फायर ब्रिगेड की गाड़ियां पटाखा बाजार में लगवाई


फुटकर फटाखा बाजार. कठोन्दा का निगमायुक्त का निरीक्षण

जबलपुर। शहर से लगे कठोन्दा क्षेत्र में फुटकर पटाखा बाजार में होने वाले आतिशबाजी से उत्पन्न अग्नि दुर्घटनाओं को रोकने और आम नागरिकों के साथ-साथ पटाखा व्यापारियों की भी जान माल की चिंता निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने की है। निगमायुक्त राम प्रकाश अहिरवार ने अपर आयुक्त व्ही. एन. वाजपेई, उपायुक्त संभव अयाची, सहायक यंत्री सुनील दुबे, अतिक्रमण अधिकारी मनीष तडसे, फायर अधीक्षक कुशल ठाकुर, सहायक अग्निशमन अधिकारी नीरज पाटीदार, सहायक अधीक्षक राजेंद्र पटेल, दल प्रभारी लक्ष्मण कोरी के साथ निरीक्षण किया। निगमायुक्त ने सुरक्षा उपायों को देखते हुए साफ-सफाई की टीम के साथ अग्निशमन और अतिक्रमण विभाग के अधिकारियों कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई है तथा पानी के टैंकर भी खड़े करवाए गए हैं। निगमायुक्त ने सभी व्यापारियों को अपने-अपने दुकान के सामने रेत, पानी और अन्य सुरक्षा के इंतजाम रखने के निर्देश देते हुए शहर के सम्माननीय नागरिकों से अपील की है, कि दीपोत्सव के दौरान एवं फटाका खरीदने बेचने के समय क्रॉस  आतिशबाजी ना करें। अग्नि सुरक्षा उपायों में किसी भी प्रकार की लापरवाही से आगजनी होने पर जान माल की हानि होने की  संभावना ज्यादा होती है इसलिए अनुपालन योग  प्रावधान एवं आवश्यक दिशा निर्देश जिसमें सभी दुकान अग्निरोधी एवं गैर ज्वलनशील पदार्थ से निर्मित होना चाहिए।  प्रत्येक दुकान एवं शेड के बीच की दूरी कम से कम 3 मीटर की होनी चाहिए। कोई भी दुकान एक दूसरे की और मुख नहीं करेगी।  विद्युत सुरक्षा,  धूम्रपान निषेध,  एवं अनिवार्य अग्नि उपकरण उपलब्ध होना चाहिए।


Post a Comment

Previous Post Next Post