खबर है कि जिला न्यायालय में स्थापित पंचमुखी हनुमाजी की प्रतिमा लोगों की आस्था का केन्द्र है, जहां पर अधिवक्ताओं सहित प्रबुद्ध व भक्तजन नियमित पूजा-अर्चना करते है। न्यायालय के पूर्व व उत्तर के कोने में पीपल के पास विराजमान प्रतिमा देर रात चोरी कर ली गई। आज सुबह जब अधिवक्ताओं सहित अन्य लोग दर्शन करने पहुंचे तो देखा कि मूर्ति गायब है। हनुमानजी की प्रतिमा चोरी होने की खबर आग की तरह फैल गई, देखते ही देखते सैकड़ों लोग एकत्र हो गए, जिन्होने घटना पर आक्रोश जताया। अधिवक्ताओं ने कहा कि हम सभी की मांग है कि जल्द ही मूर्ति तलाश कर दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए टीम बनाकर मूर्ति की तलाश शुरु कर दी है।
Tags
madhya-pradesh