घर के बाहर फंदे पर लटके मिले संस्कृति विभाग के डिप्टी डायरेक्टर


भोपाल।
कोलार रोड स्थित साईंनाथ कॉलोनी में सोमवार रात एक असिस्टेंट प्रोफेसर अपने घर के बाहर फंदे पर लटकते नजर आए। यह मामला आत्महत्या का बताया जा रहा है। प्रोफेसर प्रतिनियुक्ति पर संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर के पद पर कार्यरत थे। पुलिस ने मर्ग कायम कर मंगलवार को पीएम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया है।

कोलार रोड पुलिस के मुताबिक मूलतः विदिशा निवासी जितेंद्र धाकड़ दमोह से प्रतिनियुक्ति पर संस्कृति विभाग में डिप्टी डायरेक्टर पदस्थ हुए थे। वे साईंनाथ कॉलोनी में अकेले रह रहे थे। उनकी पत्नी छतरपुर में असिस्टेंट प्रोफेसर हैं। पुलिस ने प्रथम दृष्टया यह बताया है कि सोमवार रात उन्होंने घर के बाहर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। पड़ोसियों ने उन्हें फंदे पर लटका देखा तो पुलिस को सूचना दी। पुलिस ने उनका मोबाइल जब्त किया है। पुलिस का कहना है कि पत्नी और परिजनों के बयान होने के बाद ही आत्महत्या के कारणों का खुलासा होगा। पुलिस मामले की जांच कर रही है

Post a Comment

Previous Post Next Post