डीआईजी को रिश्वत लेते रंगे हाथों सीबीआई ने पकड़ा. रोपड़ रेंज में पदस्थ हैं आईपीएस अफसर

नई दिल्ली. केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) ने आज गुरुवार 16 अक्टूबर को बड़ी कार्रवाई करते हुए पंजाब पुलिस के एक बड़े अफसर को गिरफ्तार कर लिया है. सीबीआई ने रोपड़ रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक (डीआईजी) हरचरण सिंह भुल्लर को उनके मोहाली ऑफिस से रिश्वत लेने के आरोप में गिरफ्तार किया है. एक मामले को निपटाने के एवज में अधिकारी ने रिश्वत की मांग की थी.

रोपड़ रेंज के तहत मोहाली, रोपड़ और फतेहगढ़ साहिब जिले आते हैं. सीबीआई से जुड़े सूत्रों ने गिरफ्तारी को लेकर बताया कि डीआईजी को फतेहगढ़ साहिब स्थित एक शिकायतकर्ता से रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों पकड़ा गया.

मामला निपटाने के लिए मांगी थी रिश्वत

शिकायतकर्ता की ओर से आरोप लगाया गया था कि डीआईजी ने एक मामले को निपटाने के लिए बड़ी रकम की मांग की और पहली किस्त के भुगतान के लिए उसे मोहाली स्थित अपने ऑफिस में बुलाया था. इस सूचना पर कार्रवाई करते हुए, सीबीआई के अधिकारियों ने छापेमारी की और पुलिस के बड़े अफसर को मौके पर ही गिरफ्तार कर लिया. हालांकि पंजाब पुलिस की ओर से गिरफ्तारी को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है. लेकिन सीबीआई ने रिश्वत लेते डीआईजी को गिरफ्तार कर लिया है. बड़े स्तर के पुलिस अफसर की गिरफ्तारी से राज्य में हलचल मच गई है.

Post a Comment

Previous Post Next Post