पुलिस के अनुसार मृतकों की पहचान विनीत पिता महेश शर्मा व सैयद मोहसिन पिता एजाज अली के रूप में हुई है, दोनों बड़वाह के रहने वाले थे। विनीत शर्मा खंडवा कलेक्ट्रेट में सहायक कोषालय अधिकारी थे और 2015 से खंडवा में पदस्थ थे। उनके परिवार में 3 साल की बेटी है। उन्होंने कुछ समय पहले ही ओला स्कूटी खरीदी थी। वहीं सैयद मोहसिन प्रॉपर्टी और एलआईसी का काम करते थे। पुलिस ने बताया कि मेघना बस बड़वाह से सनावद जा रही थी। उसके ठीक पीछे विनीत और मोहसिन अपनी इलेक्ट्रिक स्कूटी पर थे। मोरटक्का में रिलायंस पेट्रोल पंप के पास बस ने किसी वाहन को ओवरटेक किया, उसी समय सामने से राखड़ से भरा ट्रक आ रहा था। ट्रक ड्राइवर बस से बचने के लिए अनियंत्रित हो गया। बेकाबू ट्रक उन्हें रौंदता हुआ रॉन्ग साइड पर जाकर एक खेत में घुस गया। पुलिस का यह भी कहना है कि आमने-सामने की टक्कर थी। प्रारंभिक जांच में ट्रक चालक की लापरवाही सामने आई है। शवों के पास मिले पहचान पत्रों से परिजनों को सूचित किया गयाए जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शिनाख्त की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
क्रेन से ट्रक को पलटाकर निकाले जा सके शव-
ट्रक के नीचे फंसे होने के कारण स्कूटी की बैटरी में ब्लास्ट हो गया और आग लग गई। आग ने ट्रक के टायरों को भी अपनी चपेट में ले लिया। दोनों युवकों को बचने का कोई मौका नहीं मिला। उनकी मौके पर ही जलकर मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस को शव निकालने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। बाद में एक क्रेन की मदद से ट्रक को पलटवाया गयाए तब जाकर दोनों के शव बाहर निकाले जा सके।
फायर ब्रिगेड ने आग पर पाया काबू-
सूचना पर पुनासा एसडीएम पंकज वर्मा, तहसीलदार उदय मंडलोई और मोरटक्का चौकी पुलिस मौके पर पहुंची। सनावद से फायर ब्रिगेड बुलाई गई, जिसने आग पर काबू पाया। शव ट्रक के नीचे बुरी तरह फंसे हुए थेए जिन्हें निकालने के लिए कटर की मदद से ट्रक के हिस्से को काटना पड़ा।