सलमान खान के घर गूंजी किलकारी, 58 साल की उम्र मं अरबाज बने पिता, शूरा खान ने बेटी को दिया जन्म

 
मुंबई.
सलमान खान परिवार के लिए 5 अक्टूबर का दिन बेहद खास बन गया है। बॉलीवुड अभिनेता अरबाज खान और उनकी पत्नी शूरा खान अपने परिवार में नन्हीं परी का स्वागत कर खुशियों में डूब गए हैं। शूरा खान ने एक स्वस्थ बेटी को जन्म दिया, जिससे पूरे खान परिवार में उत्साह और उमंग का माहौल बन गया है।

अरबाज खान ने इस खबर की पुष्टि करते हुए बताया कि माता और बच्ची दोनों स्वस्थ हैं और घर में सभी सदस्य इस खुशी के मौके को सेलिब्रेट कर रहे हैं। परिवार और करीबी मित्रों ने भी इस खुशखबरी पर बधाई दी है और सोशल मीडिया पर अपने जज्बात साझा किए हैं।

सलमान खान, जो हमेशा अपने छोटे भाई अरबाज के हर मौके पर साथ खड़े रहते हैं, इस बार भी बहुत खुश नजर आए। उन्होंने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अपने प्रशंसकों को इस खुशखबरी से अवगत कराया और सभी से दुआएं मांगी। परिवार के अन्य सदस्य भी इस मौके पर बहुत उत्साहित हैं और नई सदस्य के स्वागत की तैयारियों में जुटे हुए हैं।

अरबाज खान और शूरा खान की शादी लंबे समय से प्यार और विश्वास पर आधारित है। उनकी यह बेटी परिवार में नई खुशियों और उमंग का कारण बन गई है। इस मौके पर खान परिवार ने छोटी-छोटी खुशियों को साझा करते हुए जश्न मनाया और परिवारिक बंधनों को और मजबूत किया।

फैंस और बॉलीवुड उद्योग ने भी इस खुशखबरी पर खूब बधाई संदेश भेजे हैं। कई सितारों ने सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए अरबाज और शूरा को बधाई दी और बच्ची के उज्ज्वल भविष्य की कामना की।

Post a Comment

Previous Post Next Post