पुलिस रेड : खाकी को देखकर कार-बाइक छोड़कर भागे जुआरी, देखें वीडियो



जबलपुर।
दिवाली पर ताश के पत्तों पर जुआ खेलकर भाग्य आजमा रहे 96 जुआरियों को पुलिस ने पकड़ा है। पुलिस की यह कार्रवाई विभिन्न थाना क्षेत्रों में की गई है। इनमें चरगवां के सेमरा गांव में पुलिस की बड़ी कार्रवाई हुई है, जिसमें पुलिस दल को देखकर जुआ खेल रहे लोग कार-बाइक छोड़कर भागने लगे थे। पुलिस ने आरोपियो को पकड़ा और उनके कब्जे से लाखों रूपए जब्त किए।

एएसपी सूर्यकांत शर्मा के मुताबिक सेमरा, सुनवारा रोड, धरमपुरा, घुघरा, गोरखपुर में पुलिस दल ने मुखबिर की सूचना पर रेड मारी है। इसमें जुआ खेल रहे कुल 96 जुआरियों के खिलाफ कार्रवाई की है। इनके कब्जे से कार, मोटरसाइकिल और मोबाइल सहित जुआ की राशि जब्त की है।

चरगवां थाना प्रभारी अभिषेक प्यासी ने बताया कि मंगलवार को मुखबिर से सूचना मिली कि ग्राम सेमरा में रन्नू गोस्वामी के आफिस के पीछे तरफ बने टीनशेड में जुआ चल रहा है। पुलिस ने तत्काल दबिश दी। पुलिस को देखकर जुआरियों में भगदड़ मच गई। मौके पर 11 लोगों को घेराबंदी कर पकड़ा। पूछताछ में उन्होंने अपने नाम मंगलपुरी उर्फ रानू गोस्वामी सेमरा, अस्मित उर्फ आसू गोटिया भिड़की, संजय बर्मन सेमरा, नवीन पुरी गोस्वामी गंगई, राजकुमार उर्फ ब्रजेश चक्रवर्ती बड़ा पत्थर, चेतन्य उर्फ तन्नू राजपूत गंगई, आकाश उपाध्याय गंगई, रामदास चक्रवर्ती भैरोनगर, नोखेलाल साहू शारदा चौक, सत्यजीत उर्फ कल्लू पटैल गंगई, आदित्य बड़गैंया पुरवा एवं भागने वाले जुआड़ियों के नाम शैंकी उर्फ निशांक चौबे तथा विपिन साहू बताया है। पुलिस ने फड़ से ताश के पत्ते तथा 83 हजार 400 रूपये एवं घटनास्थल पर जुआड़ियों के वाहन बिना नम्बर की अल्टो, एसक्रास नेक्सा कार क्रमांक एमपी  20 सीएच 5640 एवं एक्सिस क्रमांक एमपी 20 जेड एन 8835, एक्सिस क्रमांक एमपी 20 एस डब्ल्यु 1977, मोटर सायकल क्रमांक एमपी 20 एम जेड 0641 तथा स्पेलेण्डर मोटर सायकल एमपी 20 एन के 0159 सहित कुल मशरूका 9 लाख 33 हजार 400 रूपये जप्त किए। 

Post a Comment

Previous Post Next Post