जबलपुर। सरकार के संजीवनी क्लीनिक की देखरेख नहीं होने से चोरियां होने लगी है। ऐसा ही एक मामला सामने आया है, जिसमें रांझी के मुंडी टोरिया में झंडाचौक के पास मुख्यमंत्री संजीवनी क्लीनिक अस्पताल की खिड़की के पल्ले चोरी हो गए हैं। इस मामले की डॉ संदीप शुक्ला ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने बताय कि जब शनिवार सुबह अस्पताल खुला तो देखा कि एक खिड़की के दोनों लोहे के पल्ले चोरी हो गये है। इसके पहले 2 अक्टूर को भी एक खिड़की के दोनों लोहे के पल्ले चोरी हो गये थे। इसके अलावा अभी तक अस्पताल से 500 लीटर की एक पानी टंकी, फाईबर के 02 दरवाजे, खिड़की के दरवाजे 03 जोड़ी अज्ञात चोर अस्पताल की बाउंड्रीवाल कूदकर अस्पताल की सामग्री चोरी कर ले गए हैं।
इसी तरह विजयनगर निवासी डॉ प्रताप चंद आनंद ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह रिटायर्ड डाक्टर है। शुक्रवार दोपहर अपनी पत्नी रेखा आनंद को मायके जाने के लिए रानीताल छोड़कर क्लीनिक चले गए थे। वे क्लीनिक से शाम 4-30 बजे घर पहुंचे। मेन गेट का ताला खोलकर अंदर जाकर देखा तो अंदर के दरवाजे का ताला एवं कुंदा टूटा था। तीन-चार आलमारियों के दरवाजे खुले थे। सामान बिखरा एवं पलंग के अंदर का सामान बिखरा पड़ा था। आलमारी में रखे सोने-चांदी के जेवर गायब थे।