सेना के लिए गोला-बारूद बनाने वाली फैक्ट्री में भीषण ब्लास्ट, 19 की मौत

न्यूयॉर्क. अमेरिका के टेनेसी में एक सैन्य विस्फोटक संयंत्र में जोरदार धमाका हुआ। इस विनाशकारी धमाके में 19 लोगों के मारे जाने या लापता होने की खबर सामने आ रही है। न्यूज एजेंसी सिन्हुआ ने अमेरिकी मीडिया के हवाले से बताया कि हम्फ्रीज काउंटी के शेरिफ क्रिस डेविस ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, मैं आपको बता सकता हूं कि 19 लोग लापता हैं।

डेविस ने इस घटना को अब तक देखी गई सबसे विनाशकारी जगहों में से एक बताया और कहा, इसके बारे में बताने के लिए कुछ भी नहीं है, यह सब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा कि विस्फोट का मलबा आधा वर्ग मील फैला हुआ है। पीडि़त परिवार के ऊपर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है। मामले की जांच शुरू कर दी गई है और यह पता लगाया जा रहा है कि आखिर इस धमाके की वजह क्या है। वहीं डेविस ने बताया कि जांच में कुछ समय लग सकता है। इस मामले से संबंधित कई एजेंसियां मिलकर यह पता लगाने की कोशिश कर रही हैं कि क्या हुआ।

Post a Comment

Previous Post Next Post