कानफोड़ू डीजे बढ़ा रहा था दिल की धड़कन, पुलिस ने की कार्रवाई


जबलपुर।
शहर में तीन जगहों पर कानफोड़ू डीजे लोगों की दिल की धड़कन बढ़ा रहा था। क्षमता से तेज डीजे बजाने वालों पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने साउंडबॉक्स और अन्य यंत्र जब्त कर लिए हैं। पुलिस ने यह कार्रवाई लार्डगंज और घमापुर क्षेत्र में की है। 

पुलिस ने बताया कि कछपुरा महाकाली चल समारोह के अध्यक्ष संजय गुप्ता एवं अन्य समिति के सदस्य द्वारा कछुपरा महाकाली जी को विसर्जन हेतु कछपुरा से भटोली कुण्ड ग्वारीधाट चल समारोह के साथ निकाली जा रही थी। विसर्जन जुलूस यात्रा के संबंध में कछपुरा से भटोली कुण्ड के बीच सोमवार रात लगभग 00-15 बजे विसर्जज जुलूस मेहता पेट्रोल पम्प से निकला। जूलूस कछपुरा चौक पहुॅचा था कि उसी समय मिनी ट्रक टाटा कम्पनी का क्रमांक एमएच 40सीएम 5605 में कई बाक्स वाली डीजे बंधा पहुंचा। डीजे से निर्धारित क्षमता से अधिक अत्याधिक तेज आवाज में धार्मिक गाने बज रहे थे। जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने डीजे सचंालक सम्राट प्रधान, शास्त्रीनगर के कब्जे से 18 बैस बाक्स, 4 लीनियर बाक्स, 4 टाप सामने के बाक्स, 6 टाप पीछे के बाक्स, कुल 32 बाक्स, 12 एम्पलीफायर, 4 स्टेबलाईजर, 3 प्रोसेसर, 1 एचपी कम्पनी का लेपटाप, मिनी ट्रक क्रमांक एमएच 40 सीएम 5605 जब्त किया। 

अन्य मामले में पड़ाव वाली महाकाली भटौली कुण्ड ग्वारीधाट विसर्जन हेतु समिति के सदस्यों के द्वारा अपने साथियों के साथ निकाली जा रही थी। विसर्जन जुलूस यात्रा के संबंध में पड़ाव से भटोली के बीच रात लगभग 8 बजे विसर्जन जुलूस सब्जी मंडी के पास पड़ाव से निकला। जैसे ही जुलूस आगा चौक पहुंुचा, उसी समय मिनी ट्रक क्रमांक एमपी 20 जेड पी 3521 में कई बाक्स वाला डीजे बंधा हुआ था। डीजे अत्याधिक तेज आवाज में बज रहा था, जिससे ध्वनि प्रदूषण हो रहा था। पुलिस ने डीजे संचालक/आपरेटर विशाल मलिक, हनुमानताल के कब्जे से 16 बड़े बाक्स, 8 छोटे ट्यूटर, 6 एम्प्लीफायर मय वाहन एमपी 20 जेड पी 3521 जब्त करते हुये वाहन चालक के विरूद्ध कार्रवाई की। 

इसी तरह झामनदास चौक के आगे गोपाल होटल तरफ रोड पर एक चार पहिया ट्रक पर डीजे बक्सा लगाकर अत्याधिक तेज आवाज मे बजा रहा था, जिससे आम जनता की अमन शांति भंग हो रही थी। आम लोग बक्सा बजाने की अपत्ति कर रहे थे। ट्रक ड्राईवर करन लोधी, पड़रिया ने डीजे बजाने की अनुमति पूछने पर नहीं होना बताया। साहिल गोटिया, पनागर ने भी डीजे बजाने की अनुमति नहीं होना बताया। पुलिस ने आरोपियों के खिलापफ अपराध दर्ज करके वाहन सहित डीजे जब्त किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post