गढ़ा महाविद्यालय में स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं विद्यार्थियों की जागरूकता पर वेबीनार


जबलपुर।
शासकीय महाविद्यालय गढ़ा में शुक्रवार को स्वयं पोर्टल पर उपलब्ध पाठ्यक्रम एवं विद्यार्थियों की जागरूकता विषय पर एक दिवसीय राष्ट्रीय वेबीनार का आयोजन किया गया। वेबीनार में देशभर से 100 से अधिक प्रतिभागियों, शोधार्थियों, विद्वानों एवं प्राध्यापकों ने भाग लिया, उन्होंने अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए। कार्यक्रम में मुख्य संरक्षक डॉ. पंजाबराव चंदेलकर, अतिरिक्त संचालक, शिक्षा विभाग तथा संरक्षक के डॉ. अलकेश चतुर्वेदी प्राचार्य शासकीय पीएम कॉलेज ऑफ एक्सीलेंस एवं शासकीय महाकौशल स्वशासी महाविद्यालय उपस्थित रहे। वेबीनार का संचालन डॉ मनीषा कोल प्राचार्य शासकीय महाविद्यालय गढ़ा ने किया। आयोजन समिति में क्रीड़ा अधिकारी विवेक चौबे, डॉ. प्रतिभा उर्मालिया, डॉ. रीना सोनी, डॉ. रंजना जैन, तकनीकी सहायक सारंग लाडवेकर एवं डॉ स्वाति मिश्रा ने विशेष भूमिका निभाई। कार्यक्रम संयोजक डॉ. सोनमती विश्वकर्मा, डॉ. पायल श्रीवास्तव रहीं। वेबीनार में मुख्य वक्ता के रूप में डॉ. पूनम वर्मा सह.प्राध्यापक माइक्रोबायोलॉजी एवं बायोटेक्नोलॉजी तथा प्रो. राज सिंह कोऑर्डिनेटर यूनिवर्सल ह्यूमन वैल्यू एजुकेशन सेल ने अपने विचार साझा किए। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य विद्यार्थियों को स्वयं पोर्टल की उपयोगिता, उपलब्ध पाठ्यक्रमों और उच्च शिक्षा में उसकी प्रासंगिकता से परिचित कराना रहा।

Post a Comment

Previous Post Next Post