त्यौहारी भीड़ से निपटने कंफर्म टिकट वाले यात्रियों को 90 मिनट पहले पहुंचना होगा रेलवे स्टेशन

नई दिल्ली. दीपावली-छट पर्व के मद्देनजऱ रेलवे स्टेशन पर यात्रियों की भीड़ को नियंत्रित करने और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रेलवे प्रशासन ने इस बार विशेष व्यवस्था की है। इस व्यवस्था के तहत अब आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को भी ट्रेन के प्रस्थान से पहले निर्धारित समय तक होल्डिंग क्षेत्र में ही रोककर रखा जाएगा। केवल निर्धारित समय पर ही उन्हें प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति मिलेगी।

रेलवे अधिकारियों के अनुसार, स्टेशन पर बढ़ती भीड़ और यात्रियों की सुरक्षा को देखते हुए यह निर्णय लिया गया है। अब आरक्षित टिकट वाले यात्रियों को उनकी ट्रेन के चलने से लगभग 60 से 90 मिनट पहले ही प्लेटफार्म पर जाने दिया जाएगा। इससे पहले उन्हें अजमेरी गेट की तरफ बनाए गए अस्थायी होल्डिंग क्षेत्र में ही ठहराया जाएगा, जहां टिकट जांच अधिकारी उनके टिकट की जांच करेंगे। जांच के बाद ही उन्हें प्लेटफार्म पर प्रवेश की अनुमति दी जाएगी।

भगदड़ से लिया सबक

रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि फरवरी में नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई भीड़ से संबंधित घटना के बाद से स्टेशन पर यात्रियों की आवाजाही को अधिक सुरक्षित और व्यवस्थित बनाने के लिए कई कदम उठाए गए हैं। इसी क्रम में अब अनारक्षित यात्रियों के लिए स्थायी होल्डिंग क्षेत्र और आरक्षित यात्रियों के लिए अस्थायी होल्डिंग क्षेत्र तैयार किए जा रहे हैं। अस्थायी क्षेत्र को 15 अक्तूबर तक तैयार करने का लक्ष्य रखा गया है ताकि दिवाली के समय जब लाखों यात्री राजधानी से अपने गंतव्यों की ओर रवाना होंगे, तब स्टेशन पर कोई अव्यवस्था न हो।

टिकट जांचने के बाद ही मिलेगा प्रवेश

अधिकारियों के अनुसार, यात्रियों की सुविधा के लिए इस बार कई प्रवेश द्वार खोले जाएंगे, जिससे जांच प्रक्रिया तेज और सुचारु रहे। प्लेटफार्मों पर अनावश्यक भीड़ न बढ़े, इसके लिए रेलवे यह प्रयास करेगा कि अधिकांश अनारक्षित टिकट वाली गाडिय़ां प्लेटफार्म नंबर 16 से चलें। इससे यात्रियों को फुट ओवरब्रिज पार करने की आवश्यकता नहीं होगी और वे सीधे स्थायी होल्डिंग क्षेत्र से प्लेटफार्म पर पहुंच सकेंगे।

Post a Comment

Previous Post Next Post