सफाई का दावा करने वाला सुहागी जोन कार्यालय खुद नहीं संभाल पा रहा ' अपनी सफाई ', देखे वीडियो



कार्यालय के पीछे कचरे का ढेर, बजबजा रही नालियां, दस दिनों से सफाई व्यवस्था ठप, त्योहार पर लोग परेशान

जबलपुर। स्वच्छता अभियान के तहत सफाई का दावा करने वाला नगर निगम का सुहागी जोन कार्यालय अपने दफ्तर के पीछे की सफाई नहीं संभाल पा रहा है। आलम यह है कि यहां दस दिनों से कचरे का ढेर लग रहा है। नालियों की सफाई नहीं होने से पानी डम्प हो रहा है, जिससे क्षेत्र में मच्छर-मक्खियां बढ़ती जा रही है। त्योहार के समय ऐसी स्थिति में क्षेत्रीय लोगों में निगम के प्रति रोष है।


सुहागी जोन कार्यालय के पीछे रहवासी क्षेत्र की गली के हाल किसी से छिपे नहीं हैं। इस जगह पर न तो स्वास्थ्य मित्र आ रहा है और न ही कचरा ढोने वाली गाड़ियां। इससे हालत यह हो गई है कि जगह-जगह पर कचरे की डंपिंग हो रही है। नालियों की हालत यह है कि इसमें कचरा भर रहा है। नालियों की निकासी चोक हो गई है। नालियां टूट रही हैं।

कहते हैं लोग

- हमारे यहां सफाई नहीं हो रही है। इससे कचरा फेंकने की जगह नहीं है।

एके दास

- नालियों की सफाई छह माह पहले हुई थी। उसके बाद यहां कोई नहीं आया। 

मुरली प्रसाद

- कई बार जोन कार्यालय को कहा गया है, लेकिन कोई काम नहीं किया जा रहा है।

के. नारायण

Post a Comment

Previous Post Next Post