बम्हनी गांव में दोपहर को हुआ हादसा, बरेला पुलिस मामले की जांच में जुटी
जबलपुर। बरेला थानांतर्गत ग्राम बम्हनी में गुरुवार दोपहर एक महिला शांति बाई की जमीन पर पड़े बिजली के तार के संपर्क में आई और करंट से उसकी दर्दनाक मौत हो गयी। घटना के बाद ग्रामीणांे ने शव को सड़क पर रखकर विरोध-प्रदर्शन किया।सूचना मिलते ही पुलिस और बिजली विभाग के अधिकारी मौके पर पहुंचे और स्थिति को संभालने में जुट गए। जानकारी के मुताबिक, ग्राम बम्हनी निवासी 52 वर्षीय शांति बाई गुरुवार सुबह करीब 11 बजे शौच के लिए गांव से बाहर जा रही थीं। जैसे ही वह ट्रांसफार्मर के पास पहुंचीं, उसका पैर जमीन पर पड़े खुले बिजली के तार पर पड़ गया। करंट लगते ही शांति बाई मौके पर ही अचेत होकर गिर पड़ीं। कुछ देर बाद जब राहगीरों ने उन्हें देखा तो तुरंत बरेला स्वास्थ्य केंद्र ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। शव को पोस्टमार्टम के लिए मेडिकल कॉलेज भेजा गया है।
-ग्रामीण बोले, बिजली अमले की लापरवाही बनी वजह
घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने बिजली विभाग पर गंभीर लापरवाही का आरोप लगाते हुए शव को सड़क पर रखकर जबलपुरद-निवास रोड पर प्रदर्शन किया। बड़ी संख्या में ग्रामीण एकत्र होकर दोषी कर्मचारियों पर कार्रवाई की मांग की। बताया गया कि बिजली विभाग के कर्मचारी आए दिन तारों को जमीन पर या खेतों में छोड़ देते हैं। विभाग की इसी लापरवाही के कारण आज एक महिला की जान चली गई।
