वॉशिंगटन में छाया मध्यप्रदेश, क्लीन एनर्जी बायर्स के सामने दिया प्रेजेंटेशन

 



विश्व बैंक की वार्षिक बैठकों में शामिल हुए अधिकारी

जबलपुर। मध्यप्रदेश के अवर मुख्य सचिव मनु श्रीवास्तव ने विश्व बैंक की वॉशिंगटन में आयोजित वार्षिक बैठकों में राज्य के महत्वाकांक्षी मुरैना सोलर-कम-स्टोरेज प्रोजेक्ट की विशेषताओं को प्रस्तुत किया। यह परियोजना 2.70 रुपये (अमेरिकी 3 सेंट) प्रति यूनिट की दर से सौर ऊर्जा के साथ 4 घंटे की पीक पावर उपलब्ध कराती है। इस अवसर पर श्री श्रीवास्तव ने क्लीन एनर्जी बायर्स एसोसिएशन  के प्रतिनिधियों से भी मुलाकात की।इस एसोसिएशन के 400 से अधिक सदस्य हैं, जिनमें फॉर्च्यून 100 कंपनियों में से लगभग एक-तिहाई शामिल हैं। इन कंपनियों का कुल मार्केट कैप लगभग 33 ट्रिलियन अमेरिकी डॉलर है।

-डी-रिस्किंग के सिद्धांत किए साझा 

श्री श्रीवास्तव ने एसोसिएशन के सदस्यों के साथ स्वच्छ ऊर्जा की खरीद लागत को घटाने से जुड़े डी-रिस्किंग (जोखिम घटाने) के सिद्धांत साझा किए। उन्होंने बताया कि क्लीन एनर्जी बायर्स एसोसिएशन की अधिकांश कंपनियों की क्रेडिट रेटिंग उन यूटिलिटीज (विद्युत वितरण कंपनियों) से बेहतर है जिनके लिए रीवा अल्ट्रा मेगा सोलर बिजली खरीदता है। इस प्रस्तुति के माध्यम से श्री श्रीवास्तव ने भारत, विशेषकर मध्यप्रदेश में सौर ऊर्जा और स्टोरेज आधारित बिजली उत्पादन के क्षेत्र में हो रहे नवाचारों को अंतरराष्ट्रीय मंच पर प्रभावी ढंग से पेश किया।

Post a Comment

Previous Post Next Post