जबलपुर। मझगवां बायपास तिराहा के पास एक ऑनलाइन दुकान में गुरूवार रात ऑफलाइन चोरी की गई है। वारदात में चोरों ने इलेक्ट्र्ॉनिक सामान सहित नकदी पार कर दी। पुलिस के मुताबिक अज्ञात चोर दुकान में लगी टीन की चादर हटाकर धुसे थे। पुलिस इस वारदात में संदेहियों की छानबीन कर रही है।
मझगवां पुलिस ने बताया कि सरौली निवासी रंजीत कुमार चौधरी ने रिपोर्ट दर्ज कराई कि वह वाईपास तिराहा पेट्रोल पम्प के पास सरकारी जमीन में टपरा रखकर ऑनलाईन का काम लेपटॉप से करता है। बुधवार की रात लगभग 10 वह काम बंद कर घर आ गया था। धोखे से अपना पर्स टपरा में भूल गया था। पर्स में नगदी लगभग 10 हजार रूपये रखे थे। सुबह लगभग 8 बजे दुकान आकर देखा पीछे की चादर खुली थी। टपरा खोलकर देखा उसका लेपटाप, स्पीकर रिपोनिक, यूएसबी, एक्सटेंसन, माउस, बोर्ड प्रिन्टर, पावर कोड वायर, लैफटांक वायर, किराना का सामान तथा अधारकार्ड, पेनकार्ड, आईडी कार्ड, एटीएम कोई अज्ञात चोर चोरी कर ले गया था।