जबलपुर। जालसाजी में अलग-अलग तरह से लोगों को धोखा दिया जा रहा है। ऐसा ही एक मामला घमापुर के दुकानदार के साथ हुआ। जहां एक अज्ञात व्यक्ति ने खुद को पेटीएम का कर्मचारी बताते हुए पांच हजार रूपए उसके खाते से निकाल लिए और लोन भी पास करवा लिया। इस बात की जानकारी उसे तब लगी, जब बैंक से इंटीमेशन मिली। पुलिस शिकायत के आधार पर मामले की जांच कर रही है।
घमापुर पुलिस ने बताया कि गुरूवार रात लालमाटी निवासी सुशील कुशवाहा ने एक लिखित शिकायत की है कि उसके दुकान में एक व्यक्ति आकर बोला कि मैं पीटीएम का कर्मचारी हूं। अज्ञात ने उसका मोबाईल लेकर उसके 5000 रुपये अपने मोबाईल में ट्रान्सफर कर लिया। अज्ञात ने उसके बजाज फायनेंस कंपनी के कार्ड ऐप का इस्तेमाल कर 25000 रुपये का लोन निकाल लिया और इसकी भनक उसे नहीं लगी। सुशील ने पुलिस को बताया कि इस धोखाधड़ी के बारे में तब पता चला जब बैंक से पैसे कटने का मैसेज आया। पुलिस पीड़ित के बताए हुलिए के आधार पर और मोबाइल नंबरों की जांच कर अज्ञात युवक की पतासाजी कर रही है।