केमिस्टों ने अलापा ईमानदारी का राग, कलेक्टर बोले, जांच तो होगी

 



छिंदवाड़ा कफ सिरप की जांच से परेशान दवा विक्रेता डीएम से मिले

जबलपुर। छिंदवाड़ा कफ सिरप से हुईं मासूमांे की मौत के बाद शुरु हुई सरकारी जांच से दवा विक्रेता परेशान हो चुके हैं। शुक्रवार को कैमिस्ट एंड डगिस्ट एसासिएशन के प्रतिनिधिमंडल ने कलेक्टर राघवेंद्र सिंह से मुलाकात की और ज्ञापन सौंपा। एसोसिएशन ने श्री सिंह को यकीन दिलाया कि जिले भर के दवा विक्रेता अपना काम पूरी ईमानदारी और नियमानुसार कर रहे हैं,लेकिन सरकारी जांच के कारण उन्हें मुश्किलें हो रही हैं। उनकी पूरी बात सुनने के बाद कलेक्टर श्री सिंह ने कहा कि चूंकि ये जांच प्रक्रिया है, इसलिए इसे पूरा किया करना अनिवार्य है। उन्होंने एसोसिएशन के सदस्यों से कहा कि वे जांच में पूर्ण रूप से सहयोग करें ताकि दोषियों को खोजा जा सके और जनता की सेहत के साथ खिलवाड़ होने से बचाया जा सके। 

-क्यों कटघरे में हैं दवा विक्रेता

दवा दुकानों का संचालन करने वालों पर आरोप लगते हैं कि वे डॉक्टर के प्रिस्क्रिप्शन के बिना ही दवाईयां दे देते हैं,जिससे मरीज की सेहत पर बुरा असर भी पड़ता सकता है। हालाकि, ये दवा विक्र्रेता केवल सर्दी-खांसी और बुखार की दवाएं ही देते हैं। दवा विक्रेताओं ने कलेक्टर को बताया कि वे छिंदवाड़ा की घटना से आहत हैं और पूरी सावधानियां बरत रहे हैं। ज्ञापन सौंपते वक्त एसोसिएशन के आनंद जैन,बॉबी जायसवाल,रमाकांत रावत,संजय विश्नोई,रमेश कष्णानी,कपिल एवं श्रीचंद बढ़ेजा आदि मौजूद रहे। 

-वर्जन

-जांच नहीं रोक सकते

सवाल जब जनता के स्वास्थ्य से जुड़ा हो, तब जांच प्रक्रिया को रोका नहीं जा सकता है। एसोसिएशन के सदस्यों की बात सुनी गयी है और उन्हें आश्वासन दिया गया है कि यदि वे नियमानुसार कार्य कर रहे हैं तो उन पर आंच नहीं आएगी। 

राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर






Post a Comment

Previous Post Next Post