क्रिकेटर रवींद्र जडेजा की पत्नी रिवाबा विधायक से मंत्री बनी, गुजरात की बीजेपी सरकार में बड़ी जिम्मेदारी मिली

 
नई दिल्ली.
भारतीय क्रिकेट टीम के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की विधायक पत्नी रिवाबा जडेजा गुजरात सरकार में मंत्री बन गई हैं. रिवाबा को बीजेपी सरकार ने राज्य में बड़ी जिम्मेदारी दी है. तीन साल के भीतर रिवाबा ने विधायक से मंत्री तक का सफर तय किया है. रिवाबा के ससुराल वाले कांग्रेस के सपोर्टर हैं जबकि बहू ने भाजपा का दामना थामा. 

रिवाबा ने साल 2022 में गुजरात में जामनगर उत्तर सीट से विधान सभा का चुना लड़ा और उसमें उन्होंने जीत हासिल की.34 साल की रिवाबा ने जब तीन साल पहले विधायकी का चुनाव लड़ा था, तब उनकी ननद यानी रवींद्र जडेजा की बहन नयना जडेजा ने कांग्रेस की टिकट पर अपनी किस्मत आजमाई थी.ननद और भौजाई के चुनाव में उतरने की खबर ने जामनगर में खूब सुर्खियां बटोरी थी.

बताया जाता है कि जब रिवाबा जडेजा भाजपा में शामिल हुई थीं तब उन्हें अपने ससुराल में उपहास का सामना करना पड़ा था. क्योंकि क्रिकेटर रवींद्र जडेजा के घर में ज्यादतर लोग कांग्रेसी हैं. फिर भी, रिवाबा ने हार नहीं मानी. उन्होंने भगवा खेमे के लिए अपना काम किया. साल 2016 में रवींद्र जडेजा से शादी करने वाली रिवाबा का नाम चर्चा में पहली बार आया था.

रिवाबा जडेजा के पिता सफल बिजनेसमैन हैं

रिवाबा जडेजा का जन्म 5 सितंबर, 1990 में हुआ था. उनके पिता हरदेव सिंह सोलंकी एक सफल बिजनेसमैन हैं. रिवाबा कीमां प्रफुल्ला सोलंकर भारतीय रेलवे में कार्यरत हैं. रिवाबा ने गुजरात के राजकोट केआत्मीय इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस से मैकेनिकल इंजीनियरिंग की पढ़ाई की है. रवींद्र जडेजा से उनकी पहली मुलाकात एक पार्टी में हुई थी. हालांकि रिवाबा और रवींद्र जडेजा की बहन नयन दोनों अच्छी दोस्त थीं. नैना के जरिए ही जडेजा और रिवाबा की दोस्ती हुई और ये दोस्ती बाद में प्यार और शादी तक पहुंच गई.दोनों ने एक दूसरे के साथ कई साल तक डेट किया और फिर शादी के बंधन में बंधे.


Post a Comment

Previous Post Next Post