' स्विगी कंपनी ' के डिलीवरी बैग में ढोई जा रही थी शराब की बोतलें, देखें वीडियो



स्कूटर सवार आरोपी पकड़ाया, पुलिस को चकमा देकर एक भागा

जबलपुर। शोभापुर मुक्तिधाम की ओर से मड़ई की तरफ जा रहे स्कूटर सवार युवकों को पुलिस ने पकड़ा। मौके पर एक आरोपी युवक भागने में कामयाब रहा। पकड़े गए युवक के कब्जे से पुलिस ने 339 पाव देशी शराब जब्त की है। पुलिस का कहना है कि इन आरोपियों ने पुलिस को चकमा देने के लिए डिलीवरी बैग रखा था। इसके साथ डिलीवरी बोरे भी थे, जिसमें अवैध रूप से शराब की खेप ले जाई जा रही थी।

रांझी थाना प्रभारी उमेश गोल्हानी ने बताया कि सोमवार को मुखबिर की सूचना पर शोभापुर मरघटाई तरफ से 2 लड़के बिना नंबर की टू व्हीलर में सामने तरफ 2 सफेद बोरियों एवं 1 ऑरेंज कलर का स्विगी कंपनी वाले बैग में अवैध शराब लेकर मड़ई तरफ जा रहे हैं। पुलिस ने सूचना पर व्हीकल स्टेट रांझी में दबिश दी। आरोपियों ने पुलिस को देखकर जीआईएफ फैक्ट्री के सामने वाली गली में अपनी दुपहिया वाहन ज्यूपिटर को मोड़ कर भागने का प्रयास किया। पुलिस ने स्कूटर का पीछा कर गांधी मैदान व्हीकल स्टेट के पीछे वाली गली में घेराबंदी कर रोका। ज्यूपिटर में पीछे बैठा लड़का कूदकर झाड़ियों का फायदा उठाकर भाग गया। पकड़े गए युवक ने पूछताछ पर उसने अपना नाम अभय उर्फ अंशु जायसवाल संजय नगर अधारताल में रहना बताया। भागने वाले का नाम देबू अन्ना भड़पुरा शोभापुर का बताया। तलाशी पर दोनों बोरियों में 250 पाव एवं स्विगी कंपनी के ऑरेंज कलर के बैग में 2 कार्टून में 89 पाव देशी शराब रखी मिली। पुलिस ने शराब एवं ज्यूपिटर वाहन देबू अन्ना का होना बताया। पूछताछ में पुलिस को पता चला कि देबू अन्ना इस काम के 300 रुपए प्रतिदिन मजदूरी देता था।

Post a Comment

Previous Post Next Post