देखें वीडियो
मोतीलाल नेहरू वार्ड की दुकानों में हंगामा, पार्षद और खाद्य विभाग के अफसरों ने लगाए एक-दूसरे पर आरोप
जबलपुर। शहर के मोतीलाल नेहरू वार्ड की दो राशन दुकानों में इल्ली और घुन लगे अनाज पहुचने की बात का खुलासा होने के बाद आज खूब हंगामा हुआ। पार्षद और खाद्य विभाग के अमले ने एक-दूसरे को दोषी ठहराया, पर अभी तक खराब अनाज की हकीकत सामने नहीं आई। हितग्राहियों की िशकायत पर दुकानें खुलवाकर जांच की तो चावल की बोरियों में इल्लियां लगी हुई थीं और गेहूं में घुन। मामला सामने आने के बाद जिला फूड कंट्रोलर को सूचना दी गई। एरिया इंस्पेक्टर जांच के लिए मौके पर पहुंचे। राशन दुकान के संचालकों ने बताया कि 27 और 28 सितंबर की शाम वेयर हाउस से उनकी दुकानों में अनाज पहुंचा था, लेकिन दूसरे ही दिन जब हितग्राही राशन लेने पहुंचे तो अनाज में कीड़े लगे देखकर संचालकों ने संबंधित अधिकारियों को जानकारी दी और माल बदलने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने दशहरे के बाद अनाज बदलने के लिए कहा लेकिन अब तक नहीं बदला गया।
-किसने किस पर क्या आरोप जड़े
क्षेत्रीय पार्षद शफीक हीरा ने आरोप लगाया िक जांच के लिए पहुंचे फूड इंस्पेक्टर ने शिकायत पर जांच ताे शुरू की लेकिन सारी गलती राशन दुकान संचालकों पर थोप दी। वहीं जिला फूड कंट्रोलर अधिकारी आरडी साकेत का कहना है कि पार्षद शफीक हीरा ने दोपहर को जब उन्हें फोन किया था तो राशन दुकान संचालकों द्वारा हितग्राहियों को चावल नहीं देने की बात कही थी, लेकिन जब एरिया इंस्पेक्टर मौके पर पहुंचे और िनयमानुसार जांच शुरू की तो पार्षद राशन दुकानों के संचालकों का पक्ष लेकर बेवजह के आरोप लगाते हुए हंगामा करने लगे। श्री साकेत का कहना है कि इस मामले की जांच की जा रही है और तथ्यों के आधार पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी।

