घटिया राशन: किसकी नियत में था खोट, जांच में होगा खुलासा



 कलेक्टर ने पूछा, जानते हुए बेखबर क्यों रहे अधिकारीय नान के स्टाफ और राशन दुकान संचालकों को नोटिस जारी

जबलपुर। मोतीलाल नेहरू वार्ड की दो राशन दुकानों में इल्लियांे से लबरेज चावल और घुन लगा गेहूं पहुंचाने के मामले में कलेक्टर राघवेंद्र सिंह ने सख्त एक्शन लिया है। कलेक्टर ने नोटिस जारी कर नान के अधिकारियों और राशन दुकान के संचालकों से पूछा है कि वे जानकारी होने के बाद भी इस गंभीर प्रकरण में चुप्पी क्यों साधे रहे। इस मामले मंे सबसे बड़ा सवाल यही है कि राशन दुकान संचालकों के बताए जाने के भी खाद्य आपूर्ति निगम के अमले त्वरित कार्रवाई करते हुए सड़ा हुआ अनाज बदला क्यों नहीं और यह भी कि जब राशन दुकान संचालकों की बात खाद्य विभाग के अफसरों ने नहीं सुनी तो उन्होंने ने उच्चाधिकारियों को इस गड़बड़ी से अवगत क्यों नहीं कराया। 

-ये अनाज जानवर भी नहीं खाते

मोतीलाल वार्ड की दो राशन दुकानों में जो घटिया अनाज पहुंचाया गया,वो जानवरों को खिलाना भी मुनासिब नहीं था,लेकिन खाद्य विभाग के अधिकारियों ने जानकारी होते हुए भी उसे नहीं बदला और शनिवार को जब हितग्राही अपने हिस्से का राशन लेने दुकानों पर पहुंचे तो खुलासा हुआ कि अनाज में इल्लियां और घुन तैर रहे हैं। राशन दुकान के संचालकों का कहना है कि 27 और 28 सितंबर की शाम वेयर हाउस से उनकी दुकानों में अनाज पहुंचा था, लेकिन वो सड़ा हुआ था। अधिकारियों को इसकी जानकारी दी और माल बदलने की बात कही, लेकिन अधिकारियों ने दशहरे के बाद अनाज बदलने के लिए कहा लेकिन अब तक नहीं बदला गया। इसके बाद जब खाद्य विभाग की टीम   मौके पर पहुंची तो आरोप-प्रत्यारोप का दौर शुरु हो गया। 

वर्जन

दोषियों पर सख्त कार्रवाई होगी

मामले को बेहद गंभीरता से लिया गया है। दोनों पक्षों को नोटिस जारी कर जवाब मांगा गया है। जवाब आने के बाद उनकी जांच की जाएगी और निश्चित तौर पर सख्त कार्रवाई होगी। इन दुकानों में साफ-सुथरा अनाज पहुंचाने के निर्देश भी दिए गये हैं।

राघवेंद्र सिंह, कलेक्टर




Post a Comment

Previous Post Next Post