बस्तर दशहरा में शामिल होंगे ' अमित शाह ', आज रात पहुंचेंगे रायपुर


रायपुर।
केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दो दिवसीय दौरे पर छत्तीसगढ़ आ रहे हैं। शुक्रवार रात वे राजधानी रायपुर पहुंचेंगे और अगले दिन जगदलपुर जाकर बस्तर दशहरा महोत्सव में शामिल होंगे। उनके आगमन को लेकर प्रदेश भाजपा ने तैयारियां पूरी कर ली हैं। शाह शुक्रवार रात रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे और एक निजी होटल में रात्रि विश्राम करेंगे। शनिवार सुबह 11 बजे वे रायपुर से जगदलपुर के लिए रवाना होंगे। दोपहर 12:10 बजे माता दंतेश्वरी मंदिर में दर्शन और पूजा करेंगे। सिरहासार भवन के कार्यक्रम में शामिल होंगे और बस्तर दशहरा के पारंपरिक आयोजन का हिस्सा बनेंगे। माना जा रहा है कि यह दौरा बस्तर दशहरा को राष्ट्रीय पहचान दिलाने की दिशा में महत्वपूर्ण कदम साबित होगा।

मुरिया दरबार के लिए मिला था निमंत्रण

बस्तर दशहरा समिति के प्रतिनिधिमंडल ने हाल ही में दिल्ली में अमित शाह से मुलाकात कर उन्हें मुरिया दरबार में शामिल होने का आमंत्रण दिया था। प्रतिनिधिमंडल का नेतृत्व बस्तर सांसद व समिति अध्यक्ष महेश कश्यप ने किया। उनके साथ पारंपरिक मांझी-चालकी और समिति के अन्य सदस्य भी मौजूद रहे।

Post a Comment

Previous Post Next Post