जबलपुर : रेलवे ने खतरे का बजाया 5 सायरन, मचा हड़कम्प

जबलपुर. पश्चिम मध्य रेलवे मुख्यालय जबलपुर में आज शुक्रवार 3 अक्टूबर को दोपहर 12.02 बजे उस समय रेल कर्मचारियों, आमजनों में हड़कम्प मच गया, जब रेलवे ने खतरे का सायरन बजाना शुरू किया. एक-दो नहीं पूरे 5 सायरन रुक-रुक कर बजाये जाते रहे.

रेलवे के खतरे का सायरन सुनकर एक्सीडेंट रिलीफ ट्रेन (एआरटी) में नियुक्त रेल कर्मचारी, अधिकारी सभी कामकाज छोड़कर भागते नजर आये. रेल हादसा कहां हुआ है, इसको लेकर फिलहाल जानकारी नहीं लग सकी है.

कहीं यह मॉकड्रिल तो नहीं

वहीं सूत्रों का कहना है कि यह रेलवे द्वारा मॉकड्रिल है. ताकी वास्तव में जब रेल हादसा हो तो उस समय कर्मचारी, अधिकारी मुस्तैद रहें.

Post a Comment

Previous Post Next Post