पुलिस अधिकारियों के अनुसार मोहम्मद नसीम निवासी बड़ी हर्दी, रीवा ने 1 अक्टूबर को कोलगवां थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि उनके मामा मकसूद सौदागर,ए जो भैंस खरीदने-बेचने का कारोबार करते हैं। 31 भैंसें बेचकर करीब 9 लाख 50 हजार रुपए नकद लेकर सतना लौटे थे। बस का इंतजार करते समय एक काले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल पर सवार तीन लोगों ने उनकी आंखों में मिर्ची पाउडर डाल दिया। इसके बाद नकदी से भरा बैग छीन लिया और फरार हो गए। पुलिस ने वारदात की जानकारी मिलते ही जांच शुरू की। सीसीटीवी फुटेज और साइबर सेल की मदद से संदेही ट्रक ड्राइवर बाल्मीक साकेत और निखिल मलिक को हिरासत में लिया गया। उनसे सख्ती से पूछताछ करने पर लूट की पूरी साजिश का खुलासा हुआ। जांच में सामने आया कि ट्रक ड्राइवर बाल्मीक साकेत ने ही अपने साथियों अंकित साकेत, सोहेल खान, निखिल मलिक और मोहम्मद इरफान के साथ मिलकर इस लूट की योजना बनाई थी। सभी आरोपियों को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया है।