जबलपुर। पश्चिम मध्य रेलवे के जबलपुर मण्डल के सभी स्टेशन परिसर एवं गाडिय़ों में स्वच्छ, सुखद एवं पर्यावरण अनुकूल वातावरण मुहैया कराने के प्रति रेलवे लगातार प्रयासरत है। मण्डलों के रेलवे स्टेशनों एवं रेलगाडिय़ों में नियमित साफ सफाई सुनिश्चित की जाती है, साथ ही नियमित उद्घोषणा के माध्यम से यात्रियों को जागरुक भी किया जाता है। इसके बावजूद काफी यात्री गंदगी फैलाने से बाज नहीं आ रहे. जिस पर रेल प्रशासन ने सख्त कार्रवाई करते हुए पिछले 9 माह में ही 6 हजार 926 लोगों को पकड़कर उनसे 13 लाख 88 हजार से अधिक का जुर्माना वसूला गया.
रेलवे द्वारा गत 09 माह जनवरी 2025 से सितंबर 2025 तक जबलपुर मंडल के स्टेशन परिसर में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए अभियान में कुल 6 हजार 926 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 13 लाख 88 हजार 200 रूपये का आर्थिक दंड वसूला गया। अकेले सितंबर माह में गन्दगी फैलाने वालों के विरुद्ध चलाये गए इस अभियान में कुल 576 व्यक्तियों के मामले पकडे गए, जिनसे कुल 01 लाख 15 हजार 200 रूपये का आर्थिक दंड लगाया गया। इसके अलावा आर्थिक दंड के साथ-साथ ऐसे लोगों को समझाईश भी दी जाती है। साथ ही गंदगी से होने वाले नुकसान की जानकारी देते हुए स्टेशन परिसर स्वच्छ रखने के लिए अनुरोध भी किया जाता है।
वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक डॉ. मधुर वर्मा ने यात्रियों से अनुरोध किया है की रेलवे आपकी अपनी संपत्ति है, रेल परिसर में कृपया गंदगी न फैलाएं। स्टेशन का वातावरण स्वच्छ, सुंदर रखने में रेल प्रशासन द्वारा किये जा रहे प्रयासों में सहभागी बनें। गंदगी करने वालों के विरुद्ध आगे भी ऐसे अभियान निरंतर जारी रहेंगे।