81 हजार रुपए का टीए पास करने के डॉक्टर साहब ने मांगे 15 हजार, रंगे हाथों हुए गिरफ्तार

रायपुर. छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले के डभरा ब्लॉक में एंटी करप्शन ब्यूरो (एसीबी) बिलासपुर की टीम ने शुक्रवार 17 अक्टूबर को एक बड़ी कार्रवाई करते हुए स्वास्थ्य विभाग के ब्लॉक मेडिकल ऑफिसर (बीएमओ) डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल को रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ गिरफ्तार किया है।

डॉ. राजेन्द्र कुमार पटेल ने अपने ही कार्यालय में पदस्थ सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार चंद्र से यात्रा भत्ता (टी.ए.) की राशि 81,000 रुपये पास करने के एवज में 15,000 रुपये की रिश्वत की मांग की थी। इस पर लिपिक उमेश कुमार ने भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो (एसीबी) में शिकायत दर्ज कराई थी। शिकायत का सत्यापन करने के बाद एसीबी टीम ने योजना बनाकर शुक्रवार को डभरा पहुंची और जाल बिछाया।

कार्यालय में तय योजना के अनुसार जब सहायक ग्रेड-2 उमेश कुमार ने बीएमओ को 15 हजार रुपये दिए, तभी एसीबी की टीम ने मौके पर पहुंचकर उन्हें रंगे हाथ पकड़ लिया। पकड़े जाने के बाद टीम ने आरोपी अधिकारी के हाथों और टेबल की फॉरेंसिक जांच की, जिसमें रिश्वत की रकम पर लगे रासायनिक घोल से धन लेने की पुष्टि हो गई। इस कार्रवाई से स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप मच गया है। स्थानीय कर्मचारियों और अधिकारियों में चर्चा है कि डभरा ब्लॉक में लंबे समय से भ्रष्टाचार की शिकायतें मिल रही थीं, जिनकी जांच की मांग की जा रही थी।


Post a Comment

Previous Post Next Post