दार्जिलिंग में भारी बारिश से पुल ढह गया, 6 की मौत, भूस्खलन से बंद हुईं सड़कें

 
दार्जिलिंग.
पश्चिम बंगाल के दार्जिलिंग जिले में लगातार हो रही भारी बारिश ने तबाही मचा दी है. मिरिक इलाके में स्थित दुडिया आयरन ब्रिज बारिश की मार नहीं झेल पाया और ढह गया. इस हादसे में 6 लोगों की मौत हो गई. यह पुल मिरिक और आसपास के इलाकों को सिलीगुड़ी-कुर्सियांग से जोड़ता था. पुल टूटने से पूरे इलाके में अफरा-तफरी मच गई है और कई जगहों का संपर्क टूट गया है.

स्थानीय प्रशासन ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि मिरिक क्षेत्र में अलग-अलग जगहों पर 6 मौतें दर्ज की गई हैं. इनमें धारा गांव (सौरानी) से 3, मिरिक बस्ती से 2 और विष्णु गांव से 1 मौत की जानकारी मिली है. राहत और बचाव कार्य जारी है, लेकिन भूस्खलन और बाढ़ के खतरे ने स्थिति को और मुश्किल बना दिया है.

भारी बारिश से कई रास्ते हुए बंद

भारी बारिश के चलते दार्जिलिंग की ओर जाने वाले कई रास्ते भी बंद हो गए हैं. दिलाराम में एक बड़ा पेड़ गिरने और हुसैन खोला में भूस्खलन होने से दार्जिलिंग जाने का मुख्य मार्ग अवरुद्ध हो गया है. वर्तमान में केवल पंखाबाड़ी और एनएच-110 से ही कुर्सियांग और दार्जिलिंग पहुंचा जा सकता है. इसके अलावा कुर्सियांग से दार्जिलिंग तक डाउनहिल रोड यानी पुरानी मिलिट्री रोड का उपयोग किया जा सकता है.

लोगों से सतर्क रहने की अपील

मौसम विभाग के विशेषज्ञों का कहना है कि अगले 24 घंटे में भारी बारिश की संभावना बनी हुई है, जिससे हालात और बिगड़ सकते हैं. पुल के ढहने और भूस्खलन की घटनाओं ने दार्जिलिंग और आसपास के इलाकों में जनजीवन को गंभीर रूप से प्रभावित कर दिया है.

Post a Comment

Previous Post Next Post