जबलपुर : गलगला में जनरल स्टोर में लगी आग, शटर तोड़कर बुझाई, 50 लाख का सामान जलकर हुआ खाक

जबलपुर. एमपी के जबलपुर के गलगला में आज शनिवार की तड़के 3 बजे के लगभग एक जनरल स्टोर में आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि दुकान की तीनों मंजिलें इसकी चपेट में आ गईं। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड, पुलिस और नगर निगम की टीम मौके पर पहुंची और करीब 3 से 4 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर ब्रिगेड की 6 गाडिय़ों ने आग पर काबू पाया.

इस घटना मेें  किसी तरह की जनहानि नहीं हुई, लेकिन दुकान में रखा करीब 50 लाख रुपए का माल पूरी तरह जलकर खाक हो गया। दुकान संचालक परमल तेलनी ने बताया कि सुबह सूचना मिली कि दुकान में आग लग गई है। जब वे मौके पर पहुंचे तो देखा कि दुकान की तीनों मंजिलें आग की लपटों में घिरी थीं।

तोड़ा दुकान का शटर

दमकल विभाग के फायर कर्मी राजेंद्र पटेल के मुताबिक सूचना मिलते ही टीम मौके पर पहुंची। सबसे पहले जेसीबी से शटर तोड़ा गया, फिर अंदर से आग बुझाना शुरू किया गया। आग बुझाने के लिए 6 से अधिक फायर गाडिय़ां लगाई गईं।

आग लगने के कारणों की जांच

सीएसपी रितेश कुमार शिव ने बताया कि समय रहते आग पर काबू पा लिया गया, वरना आसपास की दुकानें और आवासीय मकान भी इसकी चपेट में आ सकते थे। फिलहाल आग पूरी तरह बुझा दी गई है, लेकिन धुआं निकलने के कारण राहत कार्य जारी है। पुलिस और फायर टीम आग लगने के कारणों की जांच कर रही है।

इस दुकान में चौथी बार लगी आग

जानकारी के अनुसार, यह चौथी बार है जब इसी दुकान में आग लगी है। फिलहाल पुलिस आगजनी की वजह शॉर्ट सर्किट या अन्य कारणों से हुई या नहीं, इसकी जांच में जुटी है।

Post a Comment

Previous Post Next Post