शहर में शराब पीने मांगे जाते थे पैसे, नहीं तो की जाती है मारपीट
जबलपुर। शहर में चाकूबाजी की घटनाओं में यह सामने आ रहा है कि घर से निकलने वाला व्यक्ति अपनी जेब में 500 रूपए रख लें अन्यथा वह मारपीट, चाकूबाजी की वारदातों में घायल हो सकता है। यह हम नहीं कह रहे है बल्कि पुलिस के डाटा बता रहे हैं कि चाकूबाजी में शराब पीने पैसे मांगे जा रहे हैं। नहीं देने पर चाकूबाजी का शिकार होना पड़ रहा है। मझौली और ओमती में भी गुरूवार ऐसी वारदातों में एफआईआर की गई है। धायलों को अस्पताल भेजा गया है।
मझौली पुलिस ने बताया कि सुहजनी गांव में झगड़ा होने की सूचना पर पुलिस पहंुची थी। आश्रम के पास लोगों की भीड़ लगी थी। मौके पर आनंद राजपूत ने बताया कि वह खेती किसानी करता है। गुरूवार रात लगभग 9 बजे अपने भाई अरविंद के साथ खेत में बसने के लिये गया था। शुक्रवार सुबह लगभग 6-45 बजे वह पैदल अपने घर वापस आ रहा था। रास्ते में गोविन्द आश्रम के पास ब्रजेश उर्फ भीम कनौजिया मिला, जो उससे शराब पीने के लिये 500 रूपये मांगने लगा। उसने रूपये देने से मना किया तो भीम उसके साथ गाली गलौज करने लगा, गालियंा देने से मना करने पर डंडा से हमलाकर वाये आंख के पास, कंधा में चोट पहुचा दी और भाग गया।
ओमती पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने पर पुलिस दल विक्टोरिया अस्पताल पहुंचा। अस्पताल में घमापुर निवासी संस्कार पंजवानी ने बताया कि वह विक्टोरिया मार्केट तुलाराम चौक में अंजली मार्केटिंग सर्जिकल के नाम से दुकान चलाता है। गुरूवार रात लगभग 8-20 बजे वह अपनी दुकान पर डायपर का पार्सल पैक कर रहा था। तभी 2 लड़के रोड़ पर आपस में लड़ रहे थे, उसने दोनों लड़कों को लड़ने से मना किया तो दोनों उससे शराब पीने के लिये पेसों की मंाग करने लगे, उसने पैसे देने से मना किया तो अरमान सोनकर नाम का लड़का उसके साथ गाली गलौज करके धमकी देकर चला गया। लगभग 2 मिनिट बाद 2 लडक़े और लेकर दुकान पर आया फिर तीनों उसके साथ गाली गलोज करने लगे, अरमान से दोनों लड़कोें ने उसको वियर की बाटल से मारने के लिये कहा तो अरमान ने वियर की बाटल से हमलाकर उसके सिर में चोट पहुंचा दी।
