शेयर ट्रे्डिंग के नाम पर हड़पे 35 लाख, देखें वीडियो



जबलपुर।
रातों रात मालामाल होने की लालच में इंटरनेट पर शातिर तत्व सक्रिय हो गए हैं, जो रातों रात पैसा कमाने की लालच देकर ठग रहे हैं। ऐसा ही एक मामला सायबर सेल में आया है, जहां सतना के एक व्यक्ति ने शिकायत दर्ज की थी कि शेयर ट्रे्डिंग के नाम पर 35 हजार रूपए हड़प लिए गए हैं। सायबर टीम ने तकनीकी रूप से खाते को ब्लॉक करने के साथ ही 17 लाख रूपए वापस करवा दिए हैं। सायबर टीम ने आरोपी को नागपुर से गिरफ्तार किया है।


सायबर टीम के पास अनिकेत जैन ने शिकायत दर्ज कराई थी कि शेयर ट्रे्डिंग में कमाई की लालच दी गई थी। ऑनलाइन ट्र्ांसजेक्शन किया गया था। शुरूआत में कमाई दिखाई गई लेकिन बाद में पैसा घुसता चला गया। इस मामले में आरोपी से बातचीत की गई लेकिन वह हमेशा टालता रहा। पुलिस ने बताया कि इस दौरान आरोपी ने शिकायत कर्ता से 35 लाख रूपए का ट्र्ांजेक्शन करवा लिया गया था, जो उसके खाते में पहुंच चुके थे। इस दौरान शिकायतकर्ता ने इसकी सूचना सायबर सेल जबलपुर को दी। शिकायत मिलने पर टीम हरकत में आई और बताए गए नंबरों के खाते ब्लॉक करवा दिए गए है। इससे हुआ यह कि आरोपी ने 17 लाख रूपए वापस शिकायतकर्ता के खाते में डाल दिए।

पुलिस ने यह भी बताया कि आरोपी की लोकेशन लेकर टीम नागपुर गई थी, जहां आरोपी को पकड़ा गया है। मौके पर उसके कब्जे से मोबाइल, लेपटॉप सहित अन्य सामग्री जब्त की गई है। पुलिस का कहना है कि आरोपी ने देश के और भी कई लोगों से जालसाजी की है, जिसका ब्यौरा एकत्र किया जा रहा है।

Post a Comment

Previous Post Next Post