स्कूल के क्लास रुम में बेहोश मिली 10वीं की छात्रा, किसी ने सिर पर किया हमला, काट दी चोटी, रात भर तलाश में भटकते रहे परिजन

 

मंडला। मंडला के बम्हनी बंजर में सनसनीखेज घटनाक्रम सामने आया है। यहां पर बीते दिन लापता हुई दसवीं की छात्रा आज स्कू ल के ही क्लास रुम में बेहोशी की हालत में मिली, जिसकी चोटी कटी, सिर पर चोट के निशान थे। छात्रा के क्लास रुम में इस हालत में मिलने पर परिजन घबरा गए, उन्होने तत्काल बेटी को शासकीय अस्पताल पहुंचाया। जहां पर उसे भरती कर लिया गया है। 

                                     बताया गया है कि दसवीं कक्षा में अध्ययनरत छात्रा बीती सुबह 9 बजे के लगभग घर से शासकीय कन्या माध्यमिक स्कूल पहुंची। दिन भर छात्रा स्कूल में रहकर पढ़ाई करती रही। लेकिन शाम को छुट्टी होने के बाद घर नहीं पहुंची। छात्रा के घर न पहुंचने से परिजन चितिंत हो गए, उन्होने अपने स्तर पर छात्रा की तलाश की, सहेलियों के घर जाकर पूछा, टीचरों से भी पता किया। सभी ने कहा कि उन्हे नहीं मालूम। रात 9 बजे के लगभग परिजनों ने थाना पहुंचकर छात्रा के लापता होने की शिकायत की। इसके बाद भी परिजन रात भर इधर से उधर छात्रा की तलाश में भटकते रहे। आज गुरुवार को सुबह स्कूल खुलने पर छात्राएं क्लास रुम में पहुंची तो देखा कि लापता छात्रा बेहोशी की हालत में क्लास के अंदर ही पड़ी है, छात्रा के क्लासरुम में होने की खबर पाते ही टीचर पहुंच गए, परिजनों को खबर मिली तो वे भी आ गए। देखा तो छात्रा की चोटी कटी हुई थी, उसके सिर पर चोट के निशान पाए गए। परिजनों ने पुलिस को खबर देते हुए छात्रा को अस्पताल पहुंचाया। जहां पर डाक्टरों ने हालत को देखते हुए भरती कर लिया। इस घटना की जानकारी मिलते ही शिक्षा विभाग के अधिकारी भी पहुंच गए थे। होश में आने पर छात्रा ने परिजनों को बताया कि बुधवार को स्कूल की छुट्टी होने के बाद जैसे ही क्लास रुम में बाहर निकली तभी किसी ने पीछे से सिर पर बोतल से हमला कर दिया, जिससे तेज दर्द होने लगा और अंधेरा सा छा गया। सुबह जब होश आया तो क्लास रुम में थी, चोटी कटी हुई देखकर चक्कर आ गया और बेहोश हो गई। इस मामले को लेकर परिजनों ने आरोप लगाया है कि किसी ने बेटी पर हमला किया है। वहीं स्कूल के प्रभारी प्राचार्य ने कहा कि शाम 4.30 बजे स्कूल बंद कर दिया जाता है। स्टाफ 5.30 बजे घर लौटता है। उन्होने इसतरह की घटना से इंकार किया है। 


Post a Comment

Previous Post Next Post