पुलिस अधिकारियों ने बताया कि हिरदेनगर चौकी महाराज में दबिश देकर राहुल उईके के चटुआमार स्थित आवास से 60 पेटी शराब बरामद की। इससे पहले एक ट्रेक्टर-ट्राली को रोककर जांच की गई तो तलाशी में रेत-गिट्टी के बीच 65 पेटी शराब बरामद की। इस तरह से पुलिस ने 125 पेटी (1112 लीटर) शराब जब्त की गईए जिसकी अनुमानित कीमत 9 लाख 18 हजार रुपए है। इसी तरह पुलिस ने देवगांव बम्हनी में पंचम नंदा व रमाकांत नंदा के ठिकानों पर छापेमारी में 62 पेटी शराब बरामद हुई, जिसकी कीमत करीब 7 लाख 56 हजार रुपए है। यह शराब अजय नंदा की बताई जा रही है। वहीं पड़ोसी के मकान से 95 पेटी शराब और मिली, जिसकी कीमत 6 लाख 17 हजार रुपए है। बम्हनी थाना क्षेत्र से कुल 157 पेटी शराब (13 लाख 17 हजार रुपए कीमत) जब्त की गई। पुलिस अधिकारियों द्वारा बरामद की गई शराब के संबंध में आबकारी विभाग से संपर्क कर रहे है ताकि पता चल सके कि उक्त शराब की खेप किसी दुकान की है या नहीं। वहीं गिरफ्तार आरोपियों से भी पूछताछ की जा रही है। चर्चाओं में यह बात भी सामने आई है कि उक्त शराब जबलपुर की ओर से लाई गई है। हालांकि पुलिस अधिकारी इस संबंध में अभी कुछ भी कहने से बच रहे है।