रक्षाबंधन पर मायके आई बेटी ने ससुराल का दुखड़ा रोया और 21 दिन बाद मौत को गले लगाया !


पति, सास, ससुर, देवर, ननद के खिलाफ दहेज हत्या का प्रकरण दर्ज

जबलपुर। सुंदरपुर की रहने वाली एक नवविवाहिता की ऐसी दास्तां सामने आई है, जिसमें उसे यह आभास हो गया था कि ससुराल वाले दहेजलोभी हैं और वह उनके तानों से परेशान हो चुकी है। नवविवाहिता ने रक्षाबंधन पर मायके आकर ससुराल वालों की हरकतों का खुलासा किया था, लेकिन मायके के हालात से मजबूर बेटी ने ससुराल जाकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली।

नगर पुलिस अधीक्षक रांझी सतीष कुमार साहू ने बताया कि खमरिया के मेडिजोन अस्पताल विजयनगर में सुंदरपुर निवासी प्रीति चौधरी ने 1 अक्टूबर को अंतिम सांस ली थी। अस्पताल में उसके पति संदीप चौधरी ने 30 सितंबर की रात जहरीली वस्तु सेवन करने की वजह से उपचार हेतु भर्ती कराया था। सूचना पर मर्ग कायम कर जांच मे लिया गया था।

दौरान मर्ग जांच मृतिका प्रीति चौधरी के मायके पक्ष के कथन लेख किये गये। जांच में पाया गया कि प्रीति की शादी 11 दिसंबर 2020 को सुन्दरपुर निवासी संदीप चौधरी के साथ सामाजिक रीति रिवाज से हुयी थी। शादी की लगुन में मायके पक्ष द्वारा ससुराल वालों को 50 हजार रूपये एवं गृहस्थी का सामान अपनी सामर्थता के अनुसार दिया था। प्रीति की ससुराल में पति संदीप, ससुर हीरालाल, जेठ अर्जुन, जेठानी प्रियंका, देवर नवीन, ननद रश्मि, सास मीरा बाई उर्फ गुड्डी बाई अपनी बहू प्रीति को बोलते थे कि मायके से दहेज में कुछ नहीं मिला है। मायके से पैसे एवं गाड़ी लेकर आने की कहकर लगातार परेशान करते थे। प्रीति रक्षाबंधन में अपने मायके गई थी, जो अपने ससुराल वालों की मंाग के बारे में अपने माता-पिता को बताई थी। पैसे एवं गाड़ी के लिये ससुराल वालों द्वारा लगातार दी जा रही प्रताड़ना से परेशान होकर उसने 30 सितंबर की रात ससुराल में जहरीली वस्तु का सेवन कर लिया था। पुलिस ने आरोपी पति संदीप चौधरी और ससुर हीरालाल चौधरी को अभिरक्षा में लेते हुये विवेचना जारी कर दी है। 

Post a Comment

Previous Post Next Post