हादसा 30 अक्टूबर शुक्रवार की सुबह 8:30 बजे सागौर इलाके में हुआ। जानकारी के अनुसार, क्रेन भारी पिलर को शिफ्ट करने का काम कर रही थी। इसी दौरान अचानक संतुलन बिगड़ा और पलट गई। सूचना मिलते ही सागौर थाना पुलिस मौके पर पहुंची। एसपी मयंक अवस्थी भी पहुंचे। उन्होंने घटनास्थल का निरीक्षण कर हादसे की जानकारी ली।
लोहे की प्लेट नहीं लगाने से हुआ हादसा
पीथमपुर में करीब 500 मीटर लंबे रेलवे ओवरब्रिज का काम तीन साल से चल रहा है। सुबह सीमेंट पिलर उठाने का काम किया जा रहा था। क्रेन के नीचे लोहे की प्लेट नहीं लगाने के कारण वजन उठाते ही क्रेन का एक हिस्सा सड़क में धंसने लगा। जैसी ही, बैलेंस बिगड़ा क्रेन पलटी खा गई।
रेलवे के अधिकारियों की लापरवाही
मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि रेलवे विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर की लापरवाही से हादसा हुआ है। सर्विस रोड को नहीं बनाया गया था। इस कारण क्रेन का एक हिस्सा जमीन में धंस गया और क्रेन पलट गई। कई बार विभाग के अधिकारियों और कॉन्ट्रैक्टर से भी कहा गया था, लेकिन उन्होंने नहीं सुनी। एएसपी पारुल बेलापुरकर ने बताया कि वाहन संकरी रोड से निकल रहे थे। साइड से क्रेन पिलर उठा रही थी। पिकअप वाहन ने क्रेन को ओवरटेक करने की कोशिश की, इसी दौरान क्रेन पलट गई और पिकअप पर आ गिरी।
दो क्रेन से हटाए गई क्रेन
दो क्रेन मंगवाई गई, जिसने आड़ी पड़ी क्रेन को हटाया। एक वाहन में ड्राइवर फंसा हुआ था, जिसे पहले निकालकर अस्पताल पहुंचाया गया। वहीं, दूसरे वाहन में ड्राइवर अभय पाटीदार और कंडक्टर कल्याण को बाद में निकाला गया। अभय की मौके पर ही मौत हो गई थी। जबकि, कल्याण ने इलाज के दौरान दम तोड़ा। अभय पाटीदार पुराने टायर खरीदने का काम करता था।
