गोहलपुर में पुरानी रंजिश को लेकर वारदात, कोई हताहत नहीं
दो दिन के अंदर गोहलपुर में यह दूसरी वारदात है। पहली वारदात रांझी के मड़ई में शराब दुकान के सामने की गई थी।
जबलपुर। पुरानी रंजिश को लेकर बुधवार की रात चार युवकों ने वंदना नगर में रहने वाले एक परिवार के घर पर बम चलाए। पहला बम फटते ही परिजन घर में दुबक गए। मौके पर बदमाशों ने तीन बम चलाए, जिसमें दो बम धमाके से फट गए और एक वहीं पड़ा रह गया। बम पटकने की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और बमों के अवशेष सहित अन्य बम जब्त किया। पुलिस के मुताबिक यह बम देसी सूअरमार बम था।
गोहलपुर पुलिस ने बताया कि वंदना नगर में रहने वाले करन केवट ने बताया कि बुधवार रात लगभग 8-30 बजे अपने घर पर था। तभी घर के बाहर मोटर सायकल की आवाज आने पर देखा 2 मोटर सायकलों में रोहित बाथरे, यश बेन, प्रिंस केवट, रोहित ठाकुर अपने अपने हाथ में सुअरमार बम लेकर आये। चारों युवकों से उसका दशहरा के समय गाड़ी खड़ी करने की बात को लेकर तीन पत्ती चौराहे पर झगड़ा हुआ था। उसी बात को लेकर चारों उसके साथ गाली-गलौज करते हुये उसके घर के अंदर आ गये। उसके साथ मारपीट की। परिवार मंे उसकी मां गीता बाई, बहन दीप माला के साथ भी धक्का मुक्की की। मौके पर आरोपियों ने परिवार को डराने के लिये घर की बाउण्ड्री पर तीन सुअरमार बम फैंककर जान से मारने की धमकी देते हुये भाग गये। तीन बमों में से 2 बम फूटे 1 बम उसके आंगन में पड़ा रहा।
