जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 18 दिनों तक नहीं जाएगी अजमेर, कई ट्रेनें रूट बदलेंगी, यात्रियों की बढ़ेगी मुश्किलें

जबलपुर. उत्तर-पश्चिम रेलवे के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य के चलते जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस सहित कई गाडिय़ां 18 दिनों तक प्रभावित रहेगी. दयोदय एक्सप्रेस 21 नवम्बर से 8 दिसम्बर तक कोटा तक चलेगी और कोटा से ही जबलपुर वापस लौटेगी. यह ट्रेन अजमेर नहीं जाएंगी, वहीं रूट की तीन एक्सप्रेस ट्रेनें भी बदले हुए मार्ग से निकाली जाएंगी। इससे यात्रियों को परेशानियों का सामना करना पड़ेगा। 

रेलवे के मुताबिक राजस्थान के जयपुर रेलवे स्टेशन पर पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इसके तहत स्टेशन यार्ड में एयर कंकॉर्स फेज-2 कार्य होना है। जिसकी वजह से कोटा मंडल से गुजरने वाली दो एक्सप्रेस ट्रेनों को रेलवे ने प्रारंभिक स्टेशन से निरस्त किया गया है, 14 ट्रेनों को आंशिक निरस्त किया है। वहीं नौ ट्रेनों को बदले हुए मार्ग से निकाला जाएगा। जिनमें अशोकनगर जिले से होकर निकलने वाली सात एक्सप्रेस ट्रेन शामिल है। इससे जिले के यात्रियों पर भी इसका असर पड़ेगा। 

ये ट्रेन प्रारंभिक स्टेशन से होगी निरस्त

रेलवे के मुताबिक ट्रेन 14813 जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस और ट्रेन 14814 भोपाल-जोधपुर एक्सप्रेस 23 नवंबर को प्रारंभिक स्टेशन से ही निरस्त रहेगी। इससे यह दोनों ट्रेनें इस दिन नहीं चलेंगी। वहीं ट्रेन 12181 जबलपुर-अजमेर दयोदय एक्सप्रेस 21 नवंबर से 8 दिसम्बर तक जबलपुर से कोटा तक और ट्रेन 12182 अजमेर-जबलपुर दयोदय एक्सप्रेस 22 नवंबर से 9 दिसंबर तक कोटा से जबलपुर के बीच संचालित होंगी। दोनों दयोदय एक्सप्रेस इन 18 दिन कोटा से अजमेर के बीच निरस्त रहेंगी।

बदले मार्ग से निकलेंगी रूट की यह ट्रेनें

ट्रेन 18207 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस 8 दिसंबर को दुर्ग से प्रस्थान कर परिवर्तित मार्ग कोटा, चंदेरिया, अजमेर होकर निकलेगी। जो बदले मार्ग मार्ग में भीलवाड़ा एवं विजयनगर स्टेशन पर रुकेगी।

Post a Comment

Previous Post Next Post