टीकमगढ़ से जबलपुर लाया जा रहा 10 क्विंटल मिलावटी मावा दमोह में पकड़ा गया, खाद्य विभाग ने की कार्रवाई

 


जबलपुर/दमोह। एमपी के टीकमगढ़ से यात्री बस में जबलपुर के पाटन लाया जा रहा मिलावटी मावा दमोह में खाद्य विभाग की टीम ने पकड़ा है। उक्त बस को आज दोपहर 3 बजे के लगभग सरस्वति स्कूल के पास रोक कर जांच की गई। खाद्य अधिकारियों का कहना है कि बस की छत पर रखा कई बोरियों में रखा मावा सफेद है, जो प्रथम दृष्टया जांच में मिलावटी प्रतीत हो रहा है। 

                                खाद्य अधिकारियों ने बताया कि यह मावा टीकमगढ़ से दमोह होते हुए जबलपुर के पाटन जा रहा था। अभी यह जानकारी नहीं मिली है कि यह मावा किसका है और पाटन के अलावा यह और किन-किन जगहों पर भेजा जाना था। अब खाद्य सुरक्षा अधिकारी आगे की कार्रवाई कर रहे हैं। मावे का सैंपल जांच के लिए भेजा जाएगा। यदि जांच में मावा दूषित या मिलावटी पाया जाता है तो इसके परिवहन में शामिल लोगों के खिलाफ खाद्य सुरक्षा अधिनियम की धाराओं के तहत कड़ी कार्रवाई की जाएगी। अधिकारियों ने यह भी स्पष्ट किया कि यदि कोई व्यक्ति मावे का बिल प्रस्तुत नहीं करता है या सामने नहीं आता है तो बस चालक पर कार्रवाई की जाएगी और यह पता लगाने की कोशिश की जाएगी कि यह मावा किसके द्वारा भेजा गया था और इसका अंतिम गंतव्य क्या था।


Post a Comment

Previous Post Next Post