वकालत के साथ समाजसेवा में भी रहे सक्रिय
जबलपुर। मप्र हाइकोर्ट बार एसोसिएशन एवं जिला बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष एवं लोकतंत्र सेनानी संघ के पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट रमन पटेल का निधन हो गया है। उनकी अंत्येष्टि 7 अक्टूबर को को सुबह 10 बजे ग्वारीघाट मुक्तिधाम मैं सम्पन्न होगी।
-इमरजेंसी में जेल भी गये
रमन पटेल 1965 मे रानीदुर्गावती विश्वविद्यालय के अध्यक्ष निर्वाचित हुए 1964 महामंत्री बने 1968 से 1974 तक संयुक्त सोशलिस्ट पार्टी के प्रदेश महामंत्री रहे। 1975 में जयप्रकाश नारायण के नेतृत्व में इमरजेंसी के दौरान 19 महीने 18 दिन मीसा के तहत टीकमगढ़ जेल मे रहे। 1980 से भारतीय जनता पार्टी के संस्थापक सदस्य रहे। 1988 से 1992 तक जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष रहे। 2 बार मप्र हाइकोर्ट बार के अध्यक्ष निर्वाचित हुए 1996 से 1998 एवं 2019 से 2022 रहे। वे मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज संगठन के 1979 से 1992 तक प्रदेश महामंत्री रहे। 2014 से 2020 तक लोकतंत्र सेनानी संघ मीसाबंदियों के संगठन के अध्यक्ष रहे एवं मप्र कुर्मी क्षत्रिय समाज विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ संरक्षक रहे।