कोटा/जबलपुर. वेस्ट सेन्ट्रल रेलवे एम्पलॉईज को-ऑपरेटिव क्रेडिट सोसायटी (डबलूसीआरईसीसीएस) लि. कोटा की साधारण सभा आगामी 14 सितम्बर 2025 को प्रात: 11:00 बजे से उमरावल पुरोहित सभागार कोटा मेें आयोजित की गई है. इस मौके पर रेल कर्मचारियों (सोसायटी सदस्य) के मेधावी बच्चों का भी सम्मान किया जायेगा.
सोसायटी के मुख्य कार्यकारी अधिकारी फणीश कुमार नायक ने उपरोक्त जानकारी देते हुए बताया की सोसायटी की वार्षिक आम सभा में वर्ष 2024 -2025 का लेखा-जोखा और सदस्यों के डिविडेंड को सदस्यों द्वारा पारित किया जाएगा। इस अवसर सोसायटी सदस्यों के बच्चों को मिलने वाले पारितोषिक जिनके उपयुक्त आवेदन प्राप्त हो गए हैं, उनको पारितोषिक वितरण किया जाएगा. श्री नायक ने इस अवसर पर समस्त सदस्य को आमंत्रित कर गरिमामयी उपस्थिति की प्रार्थना की है।