जबलपुर। बाबाटोला में रहने वाले एक युवक ने बुधवार देर रात घर में फंदे पर झूलकर अपनी जान दे दी है। परिजनों ने उसे फंदे से उतारा था लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। पुलिस ने शव पीएम के लिए भेजा। उधर, मृतक के परिजनों ने खुलकर आरोप लगाए हैं कि पास ही रहने वाली युवती और उसके परिजनों ने युवक को जान देने मजबूर किया है। फिलहाल, पुलिस सभी तथ्यों पर जांच कर रही है।
![]() |
मृतक का जीवित अवस्था का चित्र |
हनुमानताल थाना प्रभारी धीरज राज ने बताया कि बाबाटोला में रहने वाले शहजाद ने घर में तार का फंदा बनाकर आत्महत्या कर ली है। परिजनों के पूछताछ के आधार पर बताया गया है कि शहजाद बाहर से घर आया था और बिना किसी को कुछ बोले कमरे में चला गया और कुछ देर बाद यह घटना सामने आई है। फंदे से मृतक के पिता और मां ने उसे नीचे उतारा था।
पड़ोसियों ने उसे मारा था...
परिजनों का मौके पर आरोप था कि पास ही रहने वाले वाली एक लड़की के परिजनों ने उसके साथ मारपीट की थी, जिससे व्यथित होकर शहजाद ने फंदे पर झूलकर आत्महत्या की है। मृतक की बहन का आरोप है कि मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की उसके भाई के पीछे पड़ी हुई थी। वह उससे मोबाइल मांग रही थी। परिजनों ने उसे युवक से दूर रहने कहा, लेकिन लड़की ने परिजनों को धमकाया था कि वह युवक से शादी करेगी, अन्यथा वह खुद कुछ कर लेगी या फिर उसे मार देगी। इसकी उसके पास रिकार्डिंग है।