बरेला में किसान की हत्या, खेत में रक्तरंजित शव मिला


जबलपुर।
बरेला के परतला गांव में एक किसान का शव उसके खेत में रक्तरंजित हालात में मिला। ग्रामीणों ने उसे जब देखा तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। गांववालों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घटनास्थल पर साक्ष्य बटोरे हैं और शव पीएम के लिए अस्पताल भेज दिया है।

बरेला थाना प्रभारी विजय विश्वकर्मा ने बताया कि परतला गांव का किसान रविशंकर पटेल की गुरूवार की सुबह संदिग्ध दशा में रक्तरंजित लाश मिली है। शव की वस्तुस्थिति से प्रथम द्ष्टया जाहिर है कि घातक हथियारों का वार किया गया है। टीआई का कहना है कि मृतक रविशंकर पटेल खेती-किसानी का कार्य करता था और ज्यादातर समय अपने खेत पर ही रहता था। बुधवार रात भी वह खेत पर ही रुका हुआ था। सुबह जब परिजन खेत की ओर पहुंचे तो उन्होंने देखा कि रविशंकर मृत अवस्था में पड़ा है। परिजनों ने पुलिस को बताया कि रविशंकर सीधा-सादा इंसान था। किसी से उसकी खास दुश्मनी भी नहीं थी।

एफएसएल टीम पहुंची

सूचना मिलते ही पुलिस की एफएसएल टीम मौके पर पहुंची है। टीम ने शव सहित आसपास के क्षेत्र के फिंगर प्रिंट और साक्ष्य एकत्र किए हैं। टीम खेत तक आने वाले फुट प्रिंट की छानबीन कर रही है।

पीएम रिपोर्ट से होगा खुलासा

बरेला पुलिस मृतक के परिचितों से पूछताछ कर रही है। पुलिस हत्या के पीछे जमीन विवाद, पुरानी रंजिश या किसी अन्य कारण की संभावना से भी इंकार नहीं नहीं कर रही है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट का इंतजार किया जा रहा है ताकि हत्या का कारण और समय स्पष्ट हो सके।

Post a Comment

Previous Post Next Post