Rail News- रीवा-चिरमिरी-रीवा ट्रेन को तीन स्टेशनों पर मिला ठहराव

जबलपुर. रेलवे प्रशासन द्वारा यात्री सुविधाओं का विस्तार करते हुए पश्चिम मध्य रेल से प्रारम्भ/टर्मिनेट होने वाली गाड़ी संख्या 11751/11752  रीवा-चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन का धुरवासिन, बैहाटोला एवं पाराडोल स्टेशन पर ठहराव दिया जा रहा है। इन उपरोक्त स्टेशनों पर ठहराव दिनाँक 01 सितम्बर 2025 से लागू है.

 धुरवासिन, बैहाटोला एवं पाराडोल रेलवे स्टेशन पर ठहराव

गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस ट्रेन रीवा रेलवे स्टेशन से रात 19:10 बजे प्रस्थान कर मार्ग के रास्ते से होते हुए धुरवासिन रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (01:57/01:59), बैहाटोला रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (02:29/02:31) एवं पाराडोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान (03:54/03:56) बजे ठहराव रहेगा।

गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस ट्रेन चिरमिरी रेलवे स्टेशन रात 19:00 बजे प्रस्थान कर मार्ग के रास्ते से पाराडोल रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (19:17/19:19), बैहाटोला रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (20:36/20:38) एवं धुरवासिन रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय (21:04/21:06) बजे ठहराव रहेगा।

नोट:- ठहराव की सुविधा मिलने से मनेन्द्रगढ़, बिजुरी एवं कोतमा रेलवे स्टेशन के समय में आंशिक परिवर्तन रहेगा जिसकी जानकारी निम्न है।

ट्रेन 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस :- कोतमा रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:15/02:20 बजे, बिजुरी रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 02:45/02:55 बजे एवं मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 03:25/03:35 बजे रहेगा। 

ट्रेन 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस :- मनेन्द्रगढ़ रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 19:43/19:53 बजे , बिजुरी रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:21/20:31 बजे एवं कोतमा रेलवे स्टेशन पर आगमन/प्रस्थान समय 20:43/20:48 बजे रहेगा। 

 

Post a Comment

Previous Post Next Post